noida
स्वर्गीय चौधरी किशन लाल ठेकेदार की पुण्यतिथि पर कल कार्यक्रम होगा

Death anniversary of Late Chaudhary Kishan Lal
सत्य खबर ,गुरुग्राम ,सतीश भारद्वाज। गुरुग्राम के पाश क्षेत्र डीएलएफ सिटी के मध्य बसा हुआ एमसीजी वार्ड 35 के गांव नाथूपुर में स्वर्गीय चौधरी किशन लाल ठेकेदार की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शनिवार को उनके निवास स्थान पर किया जाएगा।Death anniversary of Late Chaudhary Kishan Lal
Also check these links:

शादी की खुशियां मातम में बदली, जानिए कैसे
पुलिस वाले की ऐसी विदाई नहीं देखी होगी
कभी किसी लड़की से नहीं करूंगा प्यार यह मैसेज कर लड़के ने की आत्महत्या, जानिए क्यों
गांव नाथूपुर के समाज सेवक उनके सुपुत्र चौधरी मांगेराम सरपंच, चौधरी देवीराम व चौधरी महावीर सिंह लोहिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार 10 दिसंबर को उनके निवास स्थान नाथूपुर गांव में उनके पिता स्वर्गीय श्री चौधरी किशन लाल ठेकेदार की 28 वीं पुण्यतिथि है। उनके परिवार की तरफ से शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। बता दें कि स्वर्गीय श्री किशन लाल क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवक और रसूखदार व ऊंचे व्यक्तित्व के धनी थे । जिनकी आसपास के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान थी वे सदैव लोगों की भलाई और उनकी प्रगति के बारे में सोचते थे।Death anniversary of Late Chaudhary Kishan Lal