Crime
कभी किसी लड़की से नहीं करूंगा प्यार यह मैसेज कर लड़के ने की आत्महत्या, जानिए क्यों

Boy commits suicide by messaging that girl
सत्य खबर , नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 17 साल के लड़के ने खुद को गोली मार ली. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई. यह घटना गुरुवार देर रात महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर की है. सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हुई है. बताया जा रहा है कि लड़की किसी लड़की के प्यार में था, लेकिन हाल ही में उस लड़की की शादी हो गई. तब से ही वह अवसाद में आ गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.Boy commits suicide by messaging that girl

पुलिस ने बताया कि लड़का कारोई थाना क्षेत्र के मेघरास गांव का रहने वाला था. सीओ सीटी नरेंद्र दायमा के मुताबिक गुरुवार की देर रात पुलिस को मेमो मिला था. इसमें बताया गया था कि महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर एक लड़के ने खुदकुशी की है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि लड़के ने रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि लड़का किसी लड़की से प्यार करता था, लेकिन हाल ही में लड़की की शादी हो गई थी. इससे वह अवसाद में आ गया था.
Also check these links:
हिमाचल की जीत से जनता ने भाजपा को आईना दिखाया: कैप्टन
घर की इन छोटी-छोटी गलतियों से हो सकता है भारी नुकसान पढ़िए पूरी खबर
जेजेपी का 5वां स्थापना दिवस आज, जानिए रैली में क्या कुछ रहने वाला है खास
Canada जाना है तो थोड़ा रहे सावधान, विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंट लूट न लें मेहनत की कमाई
वाट्सऐप पर मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन उसके मोबाइल पर कुछ वाट्सऐप मैसेज मिले हैं. इसमें पहला मैसेज उसने अपनी मां को किया है. इसमें लिखा है कि वह अगले जन्म में उनका ही बेटा बनना चाहता है, लेकिन वह अब किसी लड़की से प्यार नहीं करना चाहता. इसी प्रकार उसने दूसरा मैसेज अपने दोस्तों के लिए किया है. इसमें लिखा है कि लव यू ऑल फ्रेंड्स, अगले जन्म में भी तुम्हारे जैसे दोस्त मिले. इसी प्रकार तीसरा मैसेज उसने लड़की को भेजा है. इसमें लिखा है कि मेरा नाम कभी भूलना मत. नहीं रह सकता तेरे बिना और नहीं देख सकता कि किसी और के साथ इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं.Boy commits suicide by messaging that girl
11वीं का छात्र था मृतक
मृतक के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह महज 17 साल का था और 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम से ही वह घर वालों को बिना कुछ बताए गायब था. उसकी तलाश में परिवार वाले काफी देर से उसे फोन कर रहे थे, लेकिन किसी का भी फोन उसने नहीं उठाया. मां को जब वाट्सऐप पर मैसेज आया तो लोगों को चिंता हुई. इतने में सूचना आई कि उसने खुद को गोली मार ली है. पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता किसान है.