Haryana
कार्तिकेय शर्मा ने लाइव के जरिए बनभौरी धाम में टेका माथा, सांसद लाइव आरती में भी हुए शामिल

Kartikeya Sharma see Aarti Mata Banbhauri
ब्यूरो रिपोर्ट, सत्य खबर। सीएम सिटी करनाल में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ को लेकर ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य वर्गों के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में ये सम्मेलन भाईचारे की मिसाल साबित होने वाला है…बुधवार को हिसार में माता बनभौरी धाम में हुई आरती में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। और इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया।Kartikeya Sharma see Aarti Mata Banbhauri

वहीं अंतरराष्ट्रीय वैदिक पीठ बनभौरी धाम के संस्थापक सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि 11 दिसंबर के महाकुंभ में 36 बिरादरी के लोगों की आहुति जरूरी है। हरियाणा प्रदेश बनने के बाद ये पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर पर सर्व समाज के लोग इकट्ठा होंगे, जिसमें ब्राह्मण समुदाय की हाजिरी सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है।
Also check these links:
नवीन जयहिंद और तजिंदर बग्गा बीच ट्विटर पर छीड़ी जंग, swati maliwal के पक्ष में उतरे जयहिंद
हरियाणा: डॉक्टर ने नर्स के प्यार में किया पत्नी के साथ यह काम
उम्र 16 साल कारनामे हैरान करने वाले, जानिए कैसे
वहीं उन्होंने जेएनयू की दीवारों में ब्राह्मणों के खिलाफ लिखे नारों को लेकर कहा कि ऐसे अहित फैसलों को समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं शर्मा भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर समाज के हित में कार्य करेंगे..
बहरहाल इस दौरान समाज के लागों का कहना था कि ब्राह्मण समुदाय हमेशा ही अग्रणी रहा है। समय-समय पर उन्होंने और समाज के दूसरे बड़े नेताओं ने मंच के माध्यम से समाज के हितों के लिए आवाज उठाई है। जिसके चलते कार्तिकेय भी ब्राह्मण समाज के लिए अपने पिता पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की तर्ज पर कार्य कर रहे हैं।…खैर ये तो देखने वाली बात होगी की सीएम सिटी में होने वाले इस महाकुंभ में कितने लोग पहुंचते हैं….Kartikeya Sharma see Aarti Mata Banbhauri