NATIONAL
इस भारतीय मूल की महिला ने विदेशों में बढ़ाया भारत का मान, जानिए कैसे

Sushmita Shukla praised name of India in abroad
सत्य खबर , नई दिल्ली। दुनिया की एक और ताकतवर पोस्ट भारतीय मूल के शख्स के पास आ गई है. भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की प्रथम उपाध्यक्ष (फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट) एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त (sushmita appoint Chief Operating Officer of the Federal Reserve Bank of New York) किया गया है. इस तरह अब वह इस प्रतिष्ठित केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं. न्यूयॉर्क स्थित केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि शुक्ला की नियुक्ति को फेडरल रिजर्व सिस्टम के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है. शुक्ला (54) को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल ने प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है और यह नियुक्ति मार्च 2023 से प्रभाव में आएगीSushmita Shukla praised name of India in abroad

शुक्ला ने एक बयान में कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, इस अहम संस्थान के समर्पित नेतृत्व को समर्थन देने और इसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने पूरे अनुभव का उपयोग करूंगी.
कौन हैं सुष्मिता शुक्ला
केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जॉन विलियम्स (Central Bank President John Williams) ने कहा कि शुक्ला ऊर्जा से भरी, प्रेरणादायी और बहुत ही प्रभावीशाली हैं जो बैंक में अपना लंबा अनुभव लेकर आ रही हैं. विलियम्स ने कहा कि शुक्ला को प्रौद्योगिकी और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का गहन ज्ञान है . केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर मौजूद शुक्ला के विवरण में बताया गया है कि उन्हें बीमा उद्योग का करीब 20 वर्ष का अनुभव है और वह नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में रही हैं.बैंक की रिलीज के अनुसार सुष्मिता शुक्ला ने इंश्योरेंस सेक्टर में कई लीडरशिप भूमिकाओं को निभाया है. मुख्य रूप से उन्होने ऑपरेशंस, टेक्नोलॉजी और कंपनियों में बड़े बदलावों की कमान संभाली है.
साल 2018 से वो न्यूयॉर्क स्थिति दुनिया की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी और कैजुअल्टी इंश्योरेंस कंपनी Chubb के साथ जुड़ी हुई हैं. वो कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सीओओ ( इंटरनेशनल एक्सीडेंट और हेल्थ) की पोस्ट पर काम कर रही थीं.Sushmita Shukla praised name of India in abroad