Crime
सोहना के बाई खेड़ा में नवनिर्वाचित सरपंच पर फर्जी दस्तावेज पेश कर सरपंच बनने के लगे आरोप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

become sarpanch by fake documents in sohna
सत्य खबर, सोहना, संजय राघव। सोहना के गांव बाई खेड़ा (Bai Kheda village of Sohna) में नवनिर्वाचित सरपंच पर फर्जी दस्तावेज पेश कर सरपंच बनने का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीसी को दी है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ने फर्जी सर्टिफिकेट (Sarpanch fake certificate) लगाकर सरपंच के पद हथिया लिया है। सरपंच ने मध्य प्रदेश से अपनी दसवीं की मार्कशीट को बनवाया है जो कि पूरी तरह से गलत है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। become sarpanch by fake documents in sohna

Also check these links:
बिन तलाक तीन शादियों का मामला पहुंचा थाने, जानिए क्यों
शादी की खुशियां मातम में बदली, जानिए कैसे
पुलिस वाले की ऐसी विदाई नहीं देखी होगी
कभी किसी लड़की से नहीं करूंगा प्यार यह मैसेज कर लड़के ने की आत्महत्या, जानिए क्यों
बहरहाल ग्रामीणों का मामले को लेकर साफ कहना है कि सरकार ने सरपंच चुनावों में दसवीं तक शिक्षा को अहमियत दी थी। अगर यही सब होना था तो फिर शिक्षा की शर्ते रखनी ही नहीं थी। फिलहाल ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर डीसी को शिकायत दी है। और मामला जांच के दायरे में है अब देखने वाली बात ये होगी कि अगर नवनिर्वाचित सरपंच की मार्कशीट फर्जी निकलती है तो प्रशासन उस पर क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाता है।become sarpanch by fake documents in sohna