NATIONAL
इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ क्यों आती है एक छोटी सी पुड़िया, है बड़े काम की चीज!

Why a small pouch comes with electronic items
सत्यखबर, नई दिल्ली
जब हम कोई नया इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बैग्स या जूते बाजार से खरीद कर लाते हैं या ऑनलाइन मंगवाते हैं तो हमें अक्सर उसके बॉक्स में सफेद रंग की छोटी सी पुड़िया मिलती है. हमें लगता है कि ये पुड़िया बस ऐसे ही डिब्बे में है. लेकिन आपको पता हो कि इस पुड़िया को बेहद जरूरी मकसद से नई चीजों में डाला जाता है. क्या आपको है वो जरूरी वजह?Why a small pouch comes with electronic items

उस छोटी सी पुड़िया को अगर आपने कभी छुआ होगा तो आपको लगा होगा कि उसके अंदर बहुत सारे छोटे-छोटे मोती हैं. वो छोटे-छोटे मोती ही सिलिका जेल होते हैं. सिलिका जेल में हवा में मौजूद नमी को सोखने की क्षमता होती है. इसकी इसी क्षमता की वजह से इसे जूते, बैग्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बॉक्स में रखा जाता है. आइए जानते हैं क्यों.
Also check these links:
गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ अलीमूदीन के नवनियुक्त सरपंच ने की विधायक से भेंट
पत्नी ने रात में दूसरी बार सेक्स करने से किया मना तो ले ली जान… जानिए कहां का है मामला
हिमाचल सीएम रेस में नई एंट्री, जानिए नाम
नहीं बच पाया 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम… आखिरी बार बोला था ‘जल्दी निकालो बहोत अंधेरा है’
दरअसल, जूते बनाने से लेकर उन्हें स्टोर करने से लेकर बेचने तक वो काफी लंबे वक्त तक एक डिब्बे में बंद रहते हैं. वहीं, इतने लंबे वक्त तक किसी डिब्बे में बंद रहने के कारण हवा में मौजूद नमी से वो खराब हो सकते हैं. उसमें बैक्टीरिया आ सकते हैं या कई बार उसमें से बदबू भी आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो प्रोडेक्ट खराब हो सकता है और दुकानदार का नुकसान हो सकता है. सिलिका जेल इसी समस्या का हल है.
स्टोर में डब्बों में बंद जूतों को कई-कई दिनों तक बाहर नहीं निकाला जाता है. ऐसे में हवा में मौजूद नमी के कारण जूते खराब होने लगते हैं. लेकिन अगर इनमें सिलिका जेल के पैकेट होंगे तो ये हवा में मौजूद नमी को सोख लेंगे. इससे जूतों के खराब होने का खतरा कम हो जाता है. एक सिलिका जेल का पैकेट लंबे समय के लिए चलता है.
हम अक्सर कोई सामान खरीद कर जब लाते हैं तो उसमें निकलने वाले सिलिका जेल के पैकेट को फेंक देते हैं. लेकिन आप सिलिका जेल के पैकेट्स को रख सकते हैं. आप इनको वहां रख सकते हैं जहां आपके सारे जूते-चप्पल रखे होंगे. अगर आप ऐसा करते हैं तो जो जूते-चप्पल आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे वो भी अच्छी हालत में रहेंगे.Why a small pouch comes with electronic items