Sweety Boora: हरियाणा में बॉक्सर स्वीटी बूरा पर दर्ज हुआ केस, जानिए पूरा मामला
Sweety Boora: हरियाणा के फेमस खिलाड़ी व अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा का मामला अब और बिगड़ता जा रहा है। रोहतक में बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। स्वीटी बूरा के पति दीपक हुड्डा ने यह केस दर्ज करवाया है। हालांकि इससे पहले स्वीटी भी दीपक पर केस दर्ज करवा चुकी है।

Sweety Boora: हरियाणा के फेमस खिलाड़ी व अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा का मामला अब और बिगड़ता जा रहा है। रोहतक में बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। स्वीटी बूरा के पति दीपक हुड्डा ने यह केस दर्ज करवाया है। हालांकि इससे पहले स्वीटी भी दीपक पर केस दर्ज करवा चुकी है।
साथ ही दहेज में फॉर्चुनर व पैसे की मांग कर चुकी है।
बता दें कि दीपक ने स्वीटी और उनके परिवार पर उनकी जमीन और पैसा हड़पना का आऱोप लगाया हैं। इसकी शिकायत हुड्डा ने SP को दी थी। SP ने पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को जांच कर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।
वहीं स्वीटी बूरा ने भी हिसार में दीपक के खिलाफ दहेज की मांग करने और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा रखा है। स्वीटी का कहना है कि दीपक ने उनसे 1 करोड़ रुपए और फॉर्चुनर गाड़ी मांगी है। रुपए न देने पर उनके साथ मारपीट तक की गई है।
बता दें कि वर्ष 2015 में स्वीटी बूरा बॉक्सर और दीपक हुड्डा इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन होने के नाते एक मैराथन में मिले थे। वहां उनकी दोस्ती हुई। फिर मुलाकातें प्यार में बदल गईं। दोनों ने कुछ समय लिवइन में रहने के बाद जुलाई 2022 में शादी कर ली। स्वीटी बूरा ने शादी के बाद वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतीं