हरियाणा

दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई हरियाणा की यह झांकी

tableau of Haryana participated in Delhi Republic Day Parade

सत्य खबर, नई दिल्ली : दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ थीम पर हरियाणा की झांकी निकाली गई। हरियाणा की झांकी का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन के लिए तीसरी बार चयन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ कमेटी द्वारा किया गया। हरियाणा ऑनलाइन सेवाओं के लिए पहले ही देश भर में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। दिल्ली में धौला कुआं के नजदीक राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में तैयार झांकी के बारे में हरियाणा के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के डीजी मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ कार्यक्रम की शुरुआत आम जन को घरद्वार पर सरकारी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार की हरियाणा की झांकी भारत सरकार की थीम ‘विकसित भारत’ के साथ सटीक बैठती है, जिसमें विरासत और विकास का सामंजस्य दिखाई देगा।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

डीजी बराड़ ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की गठित विशेषज्ञ कमेटी हर साल राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों की झांकियों के चयन की प्रक्रिया नवंबर माह में शुरू करती है, जिसमें सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश व मंत्रालय अपनी-अपनी थीम पर झांकी संबंधित जानकारी विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष रखते हैं। विशेषज्ञ कमेटी प्रासंगिकता और केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए थीम के आधार पर झांकियों का चयन करती है। डीजी बराड़ ने बताया कि झांकी में राखी गढ़ी में मिले प्राचीन सभ्यता के खजाने को दर्शाया गया है। झांकी में परिवार पहचान पत्र (PPP) के जरिए लाभार्थियों के दरवाजे पर सरकारी योजनाओं का सीधे लाभ प्रदान करने का डिजिटल प्लेटफार्म दिखाया गया है। फूलों की खेती के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के अवसरों को भी दर्शाया गया है।

झांकी में सबसे आगे हाथ में टेबलेट लिए एक छात्रा को दर्शाया गया है, जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जमीनी स्तर पर डिजिटल इंडिया मुहिम को मूर्त रूप देने की सोच के अनुरूप राज्य की सफलता का प्रतीक है। डीजी ने बताया कि झांकी का पिछला भाग नए भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर नए उन्नत भारत के गौरव का जश्न मनाया जा रहा है। विकसित हरियाणा में मेट्रो प्रणाली, शहरी विकास का अनूठा मॉडल, औद्योगिकीकरण, IT हब के रूप में पहचान बना चुका हरियाणा, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में अग्रणी हरियाणा की तस्वीर प्रदर्शित की गई है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button