राष्‍ट्रीय

Tahawwur Rana Arrest: CCTV की निगरानी में Tahawwur Rana! NIA मुख्यालय में पहली पूछताछ आज

Tahawwur Rana Arrest: आतंकी Tahawwur Rana को NIA ने हिरासत में ले लिया है और उसे NIA मुख्यालय की ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक खास सेल में रखा गया है। इस सेल में CCTV कैमरे लगे हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। उसे जमीन पर एक बिस्तर दिया गया है और सेल के अंदर ही बाथरूम भी है।

सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी

राणा की सेल में बहुस्तरीय डिजिटल सुरक्षा है और वहां 24 घंटे गार्ड्स की तैनाती रहती है। इस सेल में केवल 12 NIA अधिकारियों को प्रवेश की अनुमति है। NIA ने तय किया है कि उसकी हर हरकत पर नजर रखी जाएगी और उसकी पूछताछ कैमरे की निगरानी में की जाएगी।

पूछताछ की तैयारी पूरी

NIA की टीम सुबह 11 बजे मुख्यालय पहुंचेगी और पूछताछ शुरू करने से पहले डीजी के साथ बैठक करेगी। इसमें यह तय किया जाएगा कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ेगी और हर दिन की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। जांच की कमान डीआईजी जया रॉय के पास होगी।

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

Tahawwur Rana Arrest: CCTV की निगरानी में Tahawwur Rana! NIA मुख्यालय में पहली पूछताछ आज

पूछताछ के अहम बिंदु

शुरुआती पूछताछ में यह जानने की कोशिश होगी कि राणा का पाकिस्तान में कौन हैंडलर था और फंडिंग कहां से हो रही थी। साथ ही भारत में उसके बिजनेस पार्टनर कौन थे और किसे पैसा दिया गया। इसके अलावा डेविड हेडली की मदद किसने की और वह पैसा कहां गया यह भी जानना जरूरी होगा।

26/11 हमले से जुड़ी कड़ियां

पहले चरण में Tahawwur Rana की पारिवारिक और पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी ली जाएगी और इसके बाद 26/11 हमले से जुड़े सवालों पर पूछताछ होगी। हर दिन की पूछताछ की डायरियां बनाई जाएंगी और आखिरी चरण में राणा का बयान डिस्क्लोजर स्टेटमेंट के रूप में दर्ज किया जाएगा जो केस डायरी का अहम हिस्सा बनेगा।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button