हरियाणा

गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Taxi driver shot dead in Manesar area of Gurugram

गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह हत्या मानेसर में अरावली ढ़ाबे के पास कर में बैठे ही गोली मारी गई है। मृतक की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले उदयवीर के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक गाड़ी में किसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार ड्राइवर की कनपटी पर गोली लगी हुई थी। उसकी लाश कार की ड्राइविंग सीट पर ही पड़ी मिली। कार गुरुग्राम से रजिस्टर्ड होना बताया गया है। इसी टैक्सी के अंदर ड्राइवर की लाश मिली है। पुलिस ने टैक्सी और लाश कब्जे में ली है। क्षेत्र में सुबह इस तरह गोली मारकर की गई हत्या की खबर सुनते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील किया ताकि कोई सबूत नष्ट न हो।

इसके बाद मृतक के शव को जरूरी कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।वहीं पुलिस कार में पड़ी मिली ड्राइवर की लाश की जांच में आसपास में लगे CCTV खंगाल रही है। पुलिस का कहना है किशुरूआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। यह हत्या किसी रंजिश की वजह से या लूटपाट के इरादे से हो सकती है इनको लेकर सभी एंगल से जांच की जा रही है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button