लाइफ स्टाइल

Tesla Sales: टेस्ला की गिरती बिक्री ने खोला यूरोप का राज चीनी कंपनियों ने कैसे छीना मस्क का मार्केट

Tesla Sales: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क को यूरोप में तगड़ा झटका लगा है। मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की सेल्स यूरोप में बुरी तरह गिर गई है। अप्रैल महीने में टेस्ला की सेल्स आधे से ज्यादा घट गई। असल में यूरोप में चीनी कंपनियों की सेल्स तेजी से बढ़ी है जिससे उनका मार्केट शेयर भी काफी बढ़ गया है। यूरोप की मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक यूरोप के 27 देशों में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में इजाफा हुआ है लेकिन टेस्ला की बिक्री बुरी तरह गिरी है।

टेस्ला की बिक्री में 46 प्रतिशत की गिरावट

यूरोपियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन यानी ACEA ने बताया कि अप्रैल में टेस्ला की बिक्री सिर्फ 5475 यूनिट्स रही जो पिछले साल अप्रैल 2024 की तुलना में 52.6 प्रतिशत कम है। साल 2025 के पहले चार महीनों में टेस्ला की कुल बिक्री 46.1 प्रतिशत घटकर 41677 यूनिट्स रह गई जबकि पिछले साल यह आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा था। कभी इलेक्ट्रिक कार बाजार में लीड करने वाली टेस्ला अब अप्रैल में 10 कंपनियों से पीछे हो गई जिनमें फॉक्सवैगन BMW रेनॉल्ट और चीनी कंपनी BYD शामिल हैं। ये जानकारी JATO डायनामिक्स कंसल्टेंट्स ने दी है।

Tata Altroz Facelift On EMI: नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत और EMI प्लान की पूरी जानकारी
Tata Altroz Facelift On EMI: नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत और EMI प्लान की पूरी जानकारी

Tesla Sales: टेस्ला की गिरती बिक्री ने खोला यूरोप का राज चीनी कंपनियों ने कैसे छीना मस्क का मार्केट

ग्लोबल स्तर पर भी टेस्ला की बिक्री गिरी

टेस्ला ने अप्रैल में एलान किया कि उसकी ग्लोबल बिक्री इस साल की पहली तिमाही में 13 प्रतिशत घटी है जिससे एलन मस्क पर दबाव और बढ़ गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी एक वजह अपने मॉडल Y की प्रोडक्शन अपग्रेड को भी बताया। यानी कंपनी का कहना है कि नए बदलावों की वजह से प्रोडक्शन में कुछ रुकावटें आईं जिसने बिक्री पर असर डाला। लेकिन बावजूद इसके बाजार में कंपनी की पकड़ कमजोर होती दिख रही है और मुकाबला लगातार कड़ा होता जा रहा है।

Honor Earbuds X9 ने मचाया तहलका, जानिए क्या है खास इस नए TWS में
Honor Earbuds X9 ने मचाया तहलका, जानिए क्या है खास इस नए TWS में

नंबर 1 मॉडल Y गिरा नौवें नंबर पर

यूरोप में स्कोडा की नई कार Elroq ने इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में टॉप पोजिशन हासिल की जबकि टेस्ला का मॉडल Y जो पहले पहले नंबर पर था वह अब नौवें नंबर पर पहुंच गया है। ACEA के मुताबिक अप्रैल में कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पिछले साल की तुलना में 26.4 प्रतिशत बढ़ी है और बाजार का 15.3 प्रतिशत हिस्सा हो गया है। बता दें कि यूरोप में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की ग्रोथ देश-दर-देश अलग होती है क्योंकि अलग-अलग सरकारें और कंपनियां अलग-अलग इंसेंटिव देती हैं। जर्मनी बेल्जियम इटली और स्पेन में जहां बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई वहीं फ्रांस में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में गिरावट आई है।

Back to top button