हरियाणा

एमपी पुलिस की कस्टडी से साईबर ठगी के आरोपी ने छत से लगाई छलांग,गिरकर गई जान।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के सोहना में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा साईबर क्राईम के अपराध में पकड़े गए एक आरोपी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर भागने की कोशिश की। जिससे जमीन पर खम्भे से सर में चोटें लगने से आरोपी युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

 

मिली जानकारी के अनुसार एमपी पुलिस टीम ने साइबर अपराध के मामले को लेकर सोहना पहुंची थी। जहां से उन्हें पता चला कि धुनेला के समीप एक सोसाइटी से साइबर अपराध किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने धुनेला के समीप एक सोसाइटी से करीब 6 लोगों को अपनी हिरासत में लिया था। जिसमें हिमांशु कुमार पुत्र रमेश कुमार गांव (23) किशनगंज बिहार निवासी भी शामिल था।

मध्य प्रदेश पुलिस टीम आरोपी युवक व उसके साथियों को लेकर सोहना थाने के समीप सेफ्रांन होटल में रुकी हुई थी। दोपहर के करीब 01 बजे हिमांशु कुमार टॉयलेट की बात कह कर कमरे की बालकनी से उसने नीचे छलांग लगा दी। हिमांशु के छलांग लगते ही एटीएस की टीम के हाथ पांव फूल गए। पुलिस उसे सोहना के नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Bribe Case
Bribe Case: हरियाणा पुलिस का कर्मचारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, SHO की भी जांच होगी

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की एटीएस टीम ने सोहना पुलिस को आरोपियों को पकड़ने व इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं थी। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल अभी मृतक के परिजन नहीं आए हैं। मृतक युवक की पोस्टमॉर्टम के लिए उसे गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी टायलेट करने के बहाने कमरे से निकला था। तथा उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी।

Back to top button