हरियाणा

एमपी पुलिस की कस्टडी से साईबर ठगी के आरोपी ने छत से लगाई छलांग,गिरकर गई जान।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के सोहना में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा साईबर क्राईम के अपराध में पकड़े गए एक आरोपी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर भागने की कोशिश की। जिससे जमीन पर खम्भे से सर में चोटें लगने से आरोपी युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

 

मिली जानकारी के अनुसार एमपी पुलिस टीम ने साइबर अपराध के मामले को लेकर सोहना पहुंची थी। जहां से उन्हें पता चला कि धुनेला के समीप एक सोसाइटी से साइबर अपराध किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने धुनेला के समीप एक सोसाइटी से करीब 6 लोगों को अपनी हिरासत में लिया था। जिसमें हिमांशु कुमार पुत्र रमेश कुमार गांव (23) किशनगंज बिहार निवासी भी शामिल था।

मध्य प्रदेश पुलिस टीम आरोपी युवक व उसके साथियों को लेकर सोहना थाने के समीप सेफ्रांन होटल में रुकी हुई थी। दोपहर के करीब 01 बजे हिमांशु कुमार टॉयलेट की बात कह कर कमरे की बालकनी से उसने नीचे छलांग लगा दी। हिमांशु के छलांग लगते ही एटीएस की टीम के हाथ पांव फूल गए। पुलिस उसे सोहना के नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की एटीएस टीम ने सोहना पुलिस को आरोपियों को पकड़ने व इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं थी। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल अभी मृतक के परिजन नहीं आए हैं। मृतक युवक की पोस्टमॉर्टम के लिए उसे गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी टायलेट करने के बहाने कमरे से निकला था। तथा उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी।

Back to top button