Delhi
रिलायंस Jio के 2 साल पूरे होने पर अपने यूजर के लिए बेहतरीन ऑफर। क्या है ये ऑफर ?
सत्य खबर दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) इस समय टेलिकॉम कम्पनीज में एक है जिओ। जिसने टेलिकॉम की मार्किट में धूम मचा राखी है ।जिओ जो प्लान लेकर मार्किट में आया उसके बाद को लोगो में एक ख़ुशी की लेहर ही दौड़ पड़ी थी ऐसा लगता था बस सभी को ऐसी ही एक कंपनी और ऑफर का […]
सत्य खबर दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट)
इस समय टेलिकॉम कम्पनीज में एक है जिओ। जिसने टेलिकॉम की मार्किट में धूम मचा राखी है ।जिओ जो प्लान लेकर मार्किट में आया उसके बाद को लोगो में एक ख़ुशी की लेहर ही दौड़ पड़ी थी ऐसा लगता था बस सभी को ऐसी ही एक कंपनी और ऑफर का इंतज़ार था । जो की पूरा हो चूका था । अब हाल ही में जिओ को पानी सफ़लता के दो साल पूरे होने वाले है तो जिओ इस बॉस अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नया ऑफर लाया है । आईये बताते है आपको इस ऑफर के बारे में ।
रिलायंस Jio के 2 साल पूरे होने पर कंपनी अपने यूजर के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। ऑफर का लाभ लिमिटेड पीरियड 12 से 21 सितंबर तक उठाया जा सकेगा। इस दौरान जियो यूजर को 399 रुपए के प्लान पर 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। हालांकि इसके लिए सभी प्रीपेड यूजर को 399 का रिचार्ज PhonePe से करना होगा, तभी 50 रुपए का कैश-बैक मिल सकेगा, जबकि 50 रुपए का दूसरा कैशबैक MyJio App से रिचार्ज कराने पर मिलेगा। इस तरह आपका रिचार्ज 299 का पड़ेगा।
Jio 16 जीबी कम्पलीमेंट्री डाटा दे रहा है। जियो का सबसे ज्यादा बिकने का रिचार्ज 100 रुपए प्रति माह पड़ेगा। मतलब 100 रुपए के प्रति माह रिचार्ज पर फ्री वाइस कॉल और तीन माह के लिए प्रति 42 जीबी/माह अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। यानी 1.4 जीबी रोजाना।
