हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीम ने अवैध रूप से जुआ खेलते 40 लोगों को रंगे हाथ टोकन्स सहित दबौचा। 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोहना क्षेत्र के एक गांव से अवैध रूप से जुआ खिलाने वाले 40 लोगों को रेड कर रंगे हाथों सामान सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि को अपराध शाखा सेक्टर 31 के एस आई मोहित की टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेपल फॉर्म गांव कादरपुर में रेड करके वहां पर कसीनो चलाकर जुआ खेलने/खिलाने वाले 03 मुख्य आरोपियों सहित कुल 40 जुआरियो को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है, जिनकी पहचान विनोद कुमार निवासी बॉस मौहल्ला कालोनी, पुनीत निवासी कृष्णा कालोनी पलवल, राजा जाट निवासी नगला घरोहर जिला अलीगढ (उत्तर-प्रदेश), गोपाल निवासी न्यु क्लॉथ मार्किट जिला पलवल, नीरज शर्मा निवासी न्यू कालौनी जिला पलवल, संजय दलाल निवासी फरीदाबाद, टिंकू निवासी गाहोता चौक, दिनेश कुमार निवासी गाँय गोडोपा फाटक पार, जतिन निवासी गाँव किथवारी, किशन सिंह निवासी प्रेम कालोनी, दिनेश निवासी नजदीक प्रेम प्रकाश मंदिर जवाहर नगर, जितेन्द्र निवासी जवाहर नगर, विक्रम आदर्श कालोनी, जितेन्द्र सिंगला निवासी प्रकाश विहार सभी पलवल। विशाल निवासी नगला, चन्द्रकांत निवासी कियचाडी, आलिया निवासी दिलशाद गार्डन, दिल्ली, नवनीत कौर निवासी चंद्र विहार निलोठी, दिल्ली, रमनदीप कौर निवासी अफजल नगर चंद्धविहार, दिल्ली, पुर्णा लक्ष्मी साक्य निवासी हरी नगर जनकपुरी, दिल्ली, जितेन्द्र निवासी गाँव मुदगर जिला फरीदाबाद, ललित निवासी अवस्थी सराय जिला पलवल, दीपक गोयल निवासी सैक्टर-8, आईएमटी बल्लभगढ़, विपिन चौहान,कृष्ण निवासी गाँव अली मेव, मनीष निवासी फ्रेंडस कालोनी, राहुल निवासी बल्लभगढ़, चिराग निवासी फतेहपुर चंदिला, मनीष फरीदाबाद, गजेन्द्र निवासी व भारत भुषण फरीदाबाद, अनिल निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली, समीर निवासी स्वामी नगर मालवीय नगर, दिल्ली, रोहताश निवासी वाटर वर्क्स बस्ती होडल जिला पलवल, देवेन्द्र निवासीऊ आर्य नगर, कोमल निवासी बी ब्लॉक रोहिणी,दिल्ली, कविता निवासी फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, दिल्ली, मनीषा पाठक निवासी के ब्लॉक उत्तम नगर, लक्ष्मी थापा निवासी बक्करवाला, दिक्षा निवासी नील ब्लॉक मालवीय नगर, दिल्ली के रूप में हुई है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से कसीनो चलाकर जुआ खेलने/खिलाने पर थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।

पुलिस पूछताछ ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी तीन पत्ती खेल के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। उपरोक्त आरोपियों को जुआ खेलने के लिए कॉइन दिए गए थे। हार जीत होने पर कॉइन के माध्यम से ही इनका हिसाब किया जाता‌। यह जुआ खिलाने में कुछ अन्य व्यक्ति भी संलिप्त है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

वहीं आरोपियों के कब्जा से जुआ खेलने में प्रयोग की जाने वाली 02 कसीनो टेबल, 3180 टोकन्स व 06 पैकेट ताश बरामद किए हैं।

Back to top button