हरियाणा

होली के रंग में मिटता दिखाई पड़ा अमीरी-गरीबी का फर्क

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – श्री गौशाला सफीदों में होली के त्यौहार पर गरीबी-अमीरी का फर्क मिटता उस वक्त मिटता दिखाई पड़ा जब नगर के गण्यमान्य लोग, व्यापारी व इस गौशाला में काम कर रहे प्रवासी मजदूर आपस में रंग-गुलाल लगाते व गले मिलते हुए दिखाई पड़े। इस आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने की तथा गौशाला के प्रधान शिवचरण कंसल ने आए हुए लोगों का स्वागत किया। समाज के गण्यमान्य लोगों ने गौशाला में काम कर रहे मजदूरों के साथ रंग-गुलाल लगाकर ना सिर्फ होली मनाई बल्कि उनके साथ बैठकर जलपान भी किया।

गण्यमान्य लोगों से मिले इस प्यार व दुलार को देखकर कुछ मजदूरों की आंखे नम थी तो कुछ अपने आप में अभिभूत महसूस कर रहे थे। अपने संबोधन में हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने कहा कि होली का पर्व रंगों से सरोबार होकर आपस के गिले-शिकवे मिटाने का त्यौहार है। बेहद खुशी का विषय है कि इस त्यौहार को गौशाला एसोसिएशन ने गऊओं और यहां काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को समर्पित किया है। गौशाला एसोसिएशन ने महसूस किया कि कई दर्जन प्रवासी मजदूर अपने परिवारों से दूर रहकर यहां काम कर रहे हैं और त्यौहार किसी खास का नहीं होता, त्यौहार हर किसी का होता है।

sf
Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक के बाद सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी मिली अफीम की खेती, जांच में जुटी पुलिस

यहां काम कर रहे मजदूरों को यह अहसास नहीं होना चाहिए कि वे अपने परिवारों से दूर हैं। इन मजदूरों को अपनत्व का अहसास प्रदान करने व मिल जुलकर इस त्यौहार मनाने की सोच के साथ यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान ने हर इंसान को बराबर बनाया है तो हम भगवान की इस कृति को किसी भी रूप में छोटा या बड़ा नहीं समझ सकते हैं। इस त्यौहार पर सभी को समाज से ऊंच-नीच व छोटा-बड़ा की सोच को दरकिनार करने की शपथ लेनी चाहिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग के अलावा प्रधान शिवचरण कंसल, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, सचिव सतीश मंगला, सहसचिव महाबीर मित्तल, कोषाध्यक्ष पवन सिंगला, कैलाश गुप्ता, अखिल गुप्ता, हिमलेश जैन, देवेंद्र गर्ग, सुरेंद्र मित्तल, दीपक गर्ग व प्रबंधक हुकम चंद गोयल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

Back to top button