शिक्षा मंत्री ने ही खोली शिक्षा व्यवस्था की पोल! बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर मंत्री का बड़ा बयान, बोले – किराए पर लगा रखे है शिक्षक
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है। रायसेन जिले के बरेली में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने खुद ही सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।
दरअसल, रायसेन जिले के बरेली में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शामिल हुए। इस दौरान मोहन सरकार के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर खुद ही पोल खोल दी। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कई सरकारी स्कूल के शिक्षक स्कूल नहीं जाते हैं। मुझे खुद ऐसे करीब 500 शिक्षकों के बारे में पता है कि वे स्कूल नहीं जाते हैं, वे अपने बदले में दूसरे शिक्षकों को 10 से 15 हजार रुपये में रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक कहा कि मेरे जिले में 100 शिक्षक ऐसे ही हैं।
मंत्री का ये बयान जैसे ही सामने आया, विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तुरंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए एक्स पर कहा कि, “मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने खुद कबूल किया कि 500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते और किराए पर लोग लगा रखे हैं। पटवारी ने आगे लिखा कि सीएम मोहन यादव, यह कितनी शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं।
वहीं, अब इस खुलासे के बाद सवाल ये है कि सरकार उन शिक्षकों के खिलाफ क्या कदम उठाएगी जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। और विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को कितना घेर पाएगा, ये देखने वाली बात होगी।