Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत में होने जा रहा है और इसके लिए क्वालीफायर मैचों की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल कर लिया है और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश अभी दौड़ में बने हुए हैं।
स्कॉटलैंड की उम्मीदों को झटका लगा
स्कॉटलैंड की टीम को आखिरी मैच में आयरलैंड से एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाए थे। कैथरीन ब्राइस ने 131 रनों की नाबाद पारी खेली थी लेकिन यह स्कोर भी जीत के लिए काफी नहीं रहा।
Kathryn Bryce stood tall with a valiant unbeaten 💯 against Ireland 👏 pic.twitter.com/nAwiYQ9JCK
— ICC (@ICC) April 19, 2025
आयरलैंड की धमाकेदार शुरुआत
आयरलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। सारा फोर्ब्स और गैबी लुईस ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े। इसके बाद लॉरा डिलैनी ने 57 रनों की पारी खेली और ऑरला प्रेंडरगास्ट ने 33 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड ने आखिरी ओवर में एक विकेट से जीत हासिल की।
स्कॉटलैंड और थाईलैंड का टूटा सपना
इस हार के साथ स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2025 की दौड़ से बाहर हो गई। वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही। वहीं थाईलैंड की टीम सबसे निचले स्थान पर है और उसके पास अब सिर्फ एक मैच बचा है जो उसे वेस्ट इंडीज से खेलना है।
Just the two teams remain in contention as we go into the final day of the ICC Women's Cricket World Cup Qualifier 2025 👊
More ⬇https://t.co/M0kTRsroy8 pic.twitter.com/3gAWX59K5J
— ICC (@ICC) April 18, 2025
वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के पास आखिरी मौका
अब वर्ल्ड कप के लिए दूसरा स्थान पाने की रेस में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश बची हैं। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक संतुलित रहा है और अब आने वाले मुकाबले यह तय करेंगे कि कौन सी टीम भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 का हिस्सा बनेगी।