ताजा समाचार

साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक शुरू, सरकार ले सकती है बड़े फैसले

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। यह बैठक सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई।

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

बैठक के एजेंडे में उज्जैन के 150 एकड़ क्षेत्र में स्पिरिचुअल सिटी और यूनिटी मॉल के निर्माण की योजना पर विशेष चर्चा होगी। यह प्रोजेक्ट आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। वहीं, कैबिनेट बैठक में पचमढ़ी के जागीरदार भभूत सिंह से जुड़े लंबे समय से लंबित मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें, कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री और उनकी टीम की मैराथन मंथन बैठक होगी। यह बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चलेगी, जिसमें 2024 के दौरान सरकार की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी और 2025 की प्राथमिकताओं पर रणनीति बनाई जाएगी।

पहले यह बैठक पचमढ़ी में बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाली थी। लेकिन केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के चलते बैठक को भोपाल में स्थानांतरित किया गया। 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक से उम्मीद है कि सरकार विकास और रोजगार को प्राथमिकता देते हुए बड़े निर्णय लेगी।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

 

Back to top button