ताजा समाचार

एसपी पर लगे महिला कर्मी के यौन शोषण के आरोप का मामला पहुंचा महिला आयोग, जानिए अब तक क्या हुआ

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।
हरियाणा में आईपीएस अफसर पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वायरल चिट्‌ठी पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को जांच के आदेश दिए। इसके बाद फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को जांच सौंपी गई।

आस्था मोदी ने कहा है कि इस मामले में अभी तक 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस कर्मचारियों के शिकायत देने की बात अभी सामने नहीं आई है। यह षड्यंत्र है या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच अभी चल रही है।

इधर, हरियाणा महिला आयोग ने भी मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने हरियाणा के डीजीपी को मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा है। वहीं, मामले में अब तक की गई जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आयोग को भेजने के भी आदेश दिए हैं।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

इसके अलावा आदेश दिए हैं कि जींद के एसपी 30 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश हों। आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितने ही बड़े पद पर ही क्यों न हो बैठा हो।

दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखी 7 महिला पुलिसकर्मियों के साइन वाली चिट्‌ठी वायरल हुई थी। चिट्‌ठी में आरोप लगाया गया था कि आईपीएस अफसर ने एक महिला पुलिस अधिकारी से मिलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाया। ऐसा नहीं करने पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) खराब करने की धमकी तक दी।

महिला पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में महिला डीएसपी को भी बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि आगे बढ़ना है तो यह सब करना पड़ेगा। महिला पुलिसकर्मियों ने कहा है कि अगर उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगी।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

वहीं, आरोपों पर आईपीएस अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि चिट्‌ठी में जिसके नाम हैं, वह सभी कह रहे हैं कि यह हमारी ओर से नहीं लिखा गया है। इसके लिए मैंने फिर भी इन्क्वायरी के लिए रिक्वेस्ट की है। इन्क्वायरी होने के बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगी। डीजीपी को मामले से अवगत करवा दिया गया है।

जो महिला पुलिसकर्मी एसीआर खराब होने का जिक्र कर रही हैं, वह खुद इन चिट्‌ठी को लेकर मना कर रही हैं। जब तक यह लेटर वेरीफाई नहीं हो जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। इसकी जांच जारी है।

Back to top button