हरियाणा

निगमायुक्त व्यापारियों की समस्याएं सुनने व मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोहना चौक पर बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग लगभग तैयार हो चुकी है। बुधवार शाम को निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस पार्किंग का निरीक्षण किया। यह अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा तीन बेसमेंट और पांच मंजिलों में बनाई गई है, जिसमें 56 दुकानें, 230 कारों और 100 से अधिक दुपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस पार्किंग में तीन लिफ्ट, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग और बेसमेंट में स्टैग पार्किंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। निगमायुक्त ने इसे जल्द से जल्द जनता के उपयोग के लिए तैयार करने के निर्देश दिए।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

निगमायुक्त ने अन्य स्थलों का निरीक्षण कर व्यापारियों से भी मिले

निगमायुक्त ने डाकघर चौक और कमान सराय में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को इन स्थलों से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथ सदर बाजार का भी पैदल निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान सदर बाजार की सफाई व्यवस्था में सुधार, अतिक्रमण हटाने और दिन में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। वहीं सदर बाजार के लालाओं ने भी बाजार में आने वाली समस्याओं से निगमायुक्त को अवगत कराया। जिसका उन्होंने आश्वासन भी दिया है। वहीं रेहड़ी पटरी वाले छोटे दुकानदारों ने भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दबंगी दिखाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की भी शिकायत करी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल और सहायक अभियंता प्रेम सिंह भी उपस्थित थे।

Back to top button