ताजा समाचार

राजस्थान के कोटड़ी कांड के दो दोषियों को मिली ऐसी सजा की सुनकर रोने लगे

सत्य खबर, भीलवाड़ा ।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी भट्टी कांड के दरिंदों को आज उनके गुनाहों की सजा मिल गई है. भीलवाड़ा की पोक्सो कोर्ट संख्या 2 ने दोनों अभियुक्तों कालू और कान्हा को फांसी की सजा सुनाई है. पुलिस ने इस केस में 9 लोगों को आरोपी बनाया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दो दिन पहले शनिवार को कालू और कान्हा को दोष सिद्ध करार दिया था. शेष नौ आरोपियों को बरी कर दिया था. सजा का ऐलान सोमवार को दोपहर में 12.30 बजे बाद किया गया है.

पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि 2 अगस्त 2023 को एक बालिका खेत पर बकरियां चराने गई थी. उसी दौरान वहां पर टपरिया बनाकर रहने वाले दो युवक कालू और कान्हा ने उससे गैंगरेप किया. इसके के बाद उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा ही जला दिया था. बालिका की खोजबीन के दौरान पुलिस को कोयले की भट्टी से बालिका का अधजला शव मिला था.

विधानसभा में भी जमकर बवाल मचा था

JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

किशनावत ने बताया कि कोर्ट ने इस केस में कालू और कान्हा को दोष सिद्ध माना है. कोर्ट ने इस केस के 7 आरोपियों को बरी कर दिया है. बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे. 3 अगस्त को यह मामला आते ही कोटड़ी समेत भीलवाड़ा में बवाल मच गया था. बाद में पूरे प्रदेश में इस केस को लेकर आक्रोश फैल गया था. विधानसभा में भी इस केस को जमकर बवाल मचा था.

कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में बदला

बाद में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी की कार्रवाई कर आरोपियों को उठाना शुरू किया. पुलिस ने केस की तेजी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी. कोर्ट ने केस की डे-टू-डे सुनवाई कर 10 माह बाद आज अपना फैसला सुना दिया. आज पोक्सो कोर्ट में केस का फैसला सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. केस की गंभीरता को देखते पूरे कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. भारी पुलिस फोर्स के बीच दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में लाया गया.

Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!
Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!

Back to top button