हरियाणा

छत पर सफाई कर रही थी महिला, नीचे 70 तोले सोने पर हाथ साफ कर गए चोर

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – तरावड़ी के वार्ड नंबर-9 स्थित दयाराम मंदिर के पास एक मकान में अज्ञात चोरों ने दिन-दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात 11 से 12 बजे के बीच घटित हुई। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने मकान मालिक को 10 हजार रुपए की नगदी समेत 70 तोले सोने की चपत लगाई है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकत्र्ता वेदप्रकाश बंसल ने बताया कि वह किसी काम से करनाल गए हुए थे। घर में बहु थी, जोकि ऊपर सफाई कर रही थी।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

लेकिन जब घर में काम करने के लिए नौकरानी आई तो जब बहू दरवाजा खोलने के लिए गई तो देखा कि नीचे कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। यह सब देखकर वह हैरान हो गई और उसके होश उड़ गए। जानकारी मिलने के बाद तुरंत इसकी सूचना तरावड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस की मदद से मधुबन से फिंगरप्रिंट की टीम को बुलाया गया। तरावड़ी थाना प्रभारी जसमेर सिंह कई पुलिस कॢमयों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर से 10 हजार रुपए की नगदी समेत करीब 70 तोले सोना लेकर फरार हुए है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button