हरियाणा

पिछले दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से किसानों की सरसों कटाई का काम हो रहा बाधित

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से किसानो की सरसों कटाई बाधित हो रहे हैं। किसानों की सरसों का कटाई का समय चल रहा है कुछ किसानों की कटी हुई सरसों खेत में ही डेरी पड़ी है। ऐसे में किसानों को कटी हुई सरसो की ही नहीं बल्कि गेहूं, जौ व अन्य फसलों की भी चिंता होने लगी है ऊपर से मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है ऐसे में किसानों की धड़कन बढ़ रही है।

किसान धर्मेंद्र रतन सिंह ,कुलदीप ,भरत सिंह ,हवा सिंह, महावीर, अनिल, चंदूलाल, दिनेश जोशी आदि किसानों ने बताया की अगर अगले दो दिन ऐसे ही बूंदाबांदी होती रही तो गेहूं की फसल जमीन पर पसर जाएगी और पैदावार में गिरावट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button