ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बसों के बीच लगी आगे निकलने की होड़, 1 चालक सस्पेंड तो दूसरे को नोटिस जारी

Roadways Bus Race: हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में रोडवेज बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने की रेस का वीडियो वायरल होने के बाद एक चालक को सस्पेंड कर दिया है, तो दूसरे ड्राइवर कुलदीप को नोटिस जारी किया है।

Roadways Bus Race: हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में रोडवेज बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने की रेस का वीडियो वायरल होने के बाद एक चालक को सस्पेंड कर दिया है, तो दूसरे ड्राइवर कुलदीप को नोटिस जारी किया है।

हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा जारी नोटिस का ड्राइवर को 3 दिन में जवाब देना होगा, नहीं तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी। दूसरी बस हिसार डिपो की थी और इस पर ड्राइवर कुलदीप तैनात था।

दोनों ड्राइवरों में लगी आगे निकलने की होड़

1 मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की एक बस चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। रोडवेज की इस बस को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था।

कलायत से आगे निकलते ही ड्राइवर महेंद्र सिंह ने हिसार डिपो की एक दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश की। हिसार डिपो की बस को ड्राइवर कुलदीप चला रहा था। उसने अपनी स्पीड बढ़ाई, तो महेंद्र सिंह ने भी उस बस से आगे निकालने की होड़ लगा ली और तेज स्पीड कर दी।

India Strikes: पाकिस्तान के दावों का खंडन करने के लिए क्या मोदी सरकार विशेष सत्र बुलाएगी?
India Strikes: पाकिस्तान के दावों का खंडन करने के लिए क्या मोदी सरकार विशेष सत्र बुलाएगी?

सहम उठे बस के अंदर बैठे यात्री

गलत तरीके से कट भी मारे, जिससे बस के अंदर बैठे यात्री सहम उठे। लगभग 11 किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने का कंपीटिशन जारी रहा।

इतना ही नहीं नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर गंभीर लापरवाही करते हुए बस को गलत साइड में चलाया। इस सारे घटनाक्रम की बस के पीछे आ रही कार के चालक रमेश ने वीडियो भी बना ली।

यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़

रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई, तो साथ ही गलत साइड से भी बस लेकर गया, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा रहा।

Haryana News: हरियाणा के नेताओं का पाकिस्तान को चेतावनी, ‘परमाणु बम खेलने के लिए नहीं’!
Haryana News: हरियाणा के नेताओं का पाकिस्तान को चेतावनी, ‘परमाणु बम खेलने के लिए नहीं’!

यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत GM से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन जींद डिपो के ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पैंड कर दिया था।

अब हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा हिसार डिपो के ड्राइवर कुलदीप सिंह को भी शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 3 दिन का समय दिया है। इसमें उसका पक्ष मांगते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। अब उसे 3 दिन में इस पत्र का जवाब देना होगा।

Back to top button