हरियाणा

विकास को लेकर राशि की कमी आडे नही आने दी जाऐगी – कबीरपंथी

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – नीलोखेडी विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि हल्के के विकास को लेकरे राशि की कमी आडे नही आने दी जाऐगी। करीब चार वर्ष के कार्यकाल में भाजपा ने इतना विकास करवाया है। जितनी लोगों ने कल्पना भी नही की थी। माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। विधायक गांव गुनियाना में दो करोड़ दस लाख की लागत से करीब साढ़े छह किलोमीटर लंबे बस्तली से निसिंग वाया गुनियाना रोड़ के विस्तारीकरण का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सडक़े विकास की धुरी है।

भाजपा ने गांवों को कस्बों व शहरों से जोडऩे वाली सडक़ों का नवीनीकरण व विस्तारीकरण किया है। ताकि तंग सडक़ों पर लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। वहीं सडक़ी चौडी होने पर काफी हद तक हादसों में भी कमी आऐगी। उन्होंने कहा कि हल्का नीलोखेडी में दर्जनों सडक़े नई बनाई गई है। जो कभी कच्चे रास्ते थे। वहीं दर्जनों सडक़ों का विस्तारीकरण करवाया गया। वहीं कैथल रोड को फोरलेन में तबदील करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हल्का में शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिला कालेजों व रोजगार हेतु होर्टिकल्चर यूनिवर्सीटी का निर्माण करवाया जा रहा है।

Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?
Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?

उनकी ओर से हल्का के प्रत्येक गांव में विकास राशि दी गई। पूर्व सरपंच एवं नबरदारे राजपाल राणा व मंडलाध्यक्ष महिपाल गुनियाना सहित अन्य ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। मौके परे मार्केट कमेटी चेयरमैन संजय राणा, मंडल महामंत्री चंद्रमोहन शर्मा, वेद तनेजा, जिला कार्यकारी सदस्य राजेंद्र बांभडी, पूर्व मंडी प्रधान रामकुमार गुनियाना, महिपाल राणा, कर्ण सिंह नंबरदार, मोहन लाल राणा,पवन डाचर, नरेंद्र बच्चस व बब्बू मंजूरा सहित अन्य मौजूद थे

Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, 'भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती'
Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, ‘भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती’

Back to top button