ताजा समाचार

पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े समेत कांग्रेस के इन नेताओं को 2 – 2 साल की सज़ा ! ये है पूरा मामला …

सत्य ख़बर, श्रुति घुरैया, मध्यप्रदेश :

साल 2016 में तत्कालीन भाजपा सरकार पर व्यापम घोटाले में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर का घेराव किया था। जिसमे सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने IPC की कई धाराओं के तहत घेराव में शामिल कई नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमे विपिन वानखेड़े, विवेक त्रिपाठी, आशुतोष चौकसे, आकाश चौहान और धनजी गिरी शामिल थे.

वही अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े के साथ कांग्र्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, आशुतोष चौकसे, आकाश चौहान और धनजी गिरी को 2 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने ये सजा पुरे 8 साल बाद सुनाई है। हालांकि इस पुरे मामले में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि ये सब बीजेपी के इशारों पर किया जा रहा है.

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

दरअसल पुलिस ने 353, 326, 333, 147 में मामला दर्ज किया था. हालांकि तब कोर्ट ने 30 हजार के मुचकले पर नेताओं को जमानत दे दी थी. लेकिन मामला तभी से कोर्ट में चल रहा था. वही विपिन वानखेड़े के विधायक बनने के बाद यह मामला MP-MLA कोर्ट में चला गया था. अब इसी 8 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है.

 

 

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल

 

Back to top button