हरियाणा

पानीपत में जेजेपी के इन बागी विधायकों ने की पूर्व सीएम मनोहर लाल से मुलाकात

सत्य खबर, पानीपत ।  

हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच जेजेपी के लिए और मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। एक ओर जहां बीजेपी सरकार विधायकों के जोड़तोड़ में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर जेजेपी के बागी विधायकों ने भी बीजेपी से संपर्क साध लिया है। पानीपत में आज हरियाणा के सहकारिता, विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा के आवास पर जेजेपी के विधायकों की गुप्त मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा उम्मीदवार मनोहर लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। मीटिंग में जेजेपी के टोहाना विधायक देवेंद्र बबली, नरवाना से रामनिवास सूरजखेड़ा और जोगीराम सिहाग शामिल हुए। इसके अलावा बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। आज दोपहर में करीब 1 घंटे तक चली इस मीटिंग की किसी को भी कानों कान खबर तक नहीं दी। जैसे ही सूत्रों से ये खबर मीडिया तक पहुंची, उसके बाद आनन-फानन में मीटिंग भी खत्म हो गई। एकाएक सभी विधायक और पूर्व सीएम वहां से गाडिय़ों में अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

वहीं इस बारे में मंत्री महीपाल ढांडा से बात की गई तो उन्होंने जेजेपी विधायकों के साथ गुप्त मीटिंग से इनकार कर दिया। ढांडा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल का रोड शो था। वह रोड शो खत्म कर हमारे घर लंच करने आए थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे पास विधायक कम नहीं है। सैनी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। राज्य मंत्री ने कहा कि जेजेपी और कांग्रेस चाहती है कि हम आज ही मुख्यमंत्री बन जाएं लेकिन ऐसा नहीं होता ये लोग सपने देख रहे हैं। जेजेपी द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर राज्य मंत्री बोले यह इनका खेल है। इस खेल में यह लोग सफल नहीं होंगे। वहीं जेजेपी विधायकों के संपर्क में होने के सवाल पर महीपाल ढांडा ने कहा कि हमारा हर किसी के साथ संपर्क होता है। हमारा संपर्क भूपेंद्र हुड्डा और अभय सिंह चौटाला के साथ भी है।

Back to top button