हरियाणा

Haryana News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा में ये ट्रेनें हुई रद्द

Haryana News:  अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय रेलवे ने आज से 3 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

इस कारण से ट्रेनें रद्द रहेंगी

बताया जा रहा है कि जयपुर से होकर जाने वाली 16 ट्रेनों को अगले तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को पुनर्विकास कार्य के कारण रद्द किया है।

जानिए रद्द ट्रेनों की सूची

ट्रेन संख्या 19735, जयपुर- मारवाड़ जंक्शन स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 19736, मारवाड़ जंक्शन- जयपुर स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 79601, अजमेर- गंगापुर सिटी स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 79602, गंगापुर सिटी- अजमेर स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

ट्रेन संख्या 22985, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 59630, फुलेरा-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 59629, जयपुर-फुलेरा स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 9635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 9636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

ट्रेन संख्या 19620, रेवाड़ी-फुलेरा 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 14322, भुज-बरेलीएक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द रहेगी।

Back to top button