मनोरंजन

इस एक्टर ने ‘Munna Bhaiya’ बनकर मचाई धूम, एक ‘ना’ ने चमकाई Divyendu Sharma की किस्मत

Divyendu Sharma ने ‘मिर्जापुर’ में ‘Munna Bhaiya‘ का किरदार निभाकर ओटीटी की दुनिया में धमाल मचा दिया था। उनके दबंग अंदाज ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ‘Munna Bhaiya’ के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद कोई और एक्टर थे।

अली फज़ल और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मिर्जापुर’ प्राइम वीडियो की सबसे सफल और लोकप्रिय सीरीज में से एक है। जब से इस सीरीज का पहला सीजन आया है, इसके किरदारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है। कालीन भैया, गुड्डू पंडित से लेकर Munna Bhaiya तक, सभी किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस सीरीज में Munna Bhaiya का किरदार Divyendu Sharma ने निभाया था। ‘मिर्जापुर’ के पहले और दूसरे सीजन में Divyendu Sharma ने Munna Bhaiya के किरदार से तहलका मचा दिया, लेकिन तीसरे सीजन में वह नजर नहीं आए, जिससे दर्शकों ने उन्हें बहुत मिस किया। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Munna Bhaiya के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद Divyendu Sharma नहीं थे।

Divyendu बने ‘Munna Bhaiya’

‘हम हिंदी फिल्मों के हीरो हैं, हमें कोई नहीं मार सकता। हम अमर हैं।’ इस तरह के डायलॉग्स से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले Divyendu Sharma सिर्फ एक एक्टर की ‘ना’ की वजह से ‘Munna Bhaiya’ बन पाए। आखिर कौन थे वह एक्टर जिन्हें ‘मिर्जापुर’ के Munna Bhaiya का रोल पहले ऑफर हुआ था और उन्होंने इस सीरीज को क्यों ठुकराया, आइए जानते हैं।

इस एक्टर ने 'Munna Bhaiya' बनकर मचाई धूम, एक 'ना' ने चमकाई Divyendu Sharma की किस्मत

Divyendu Sharma से पहले इस एक्टर को मिला था ‘Munna Bhaiya’ का रोल

असल में, Divyendu Sharma से पहले ‘Munna Bhaiya’ का रोल अमित सियाल को ऑफर हुआ था। अमित सियाल ‘जामताड़ा’ में ब्रिजेश भान के किरदार के लिए भी मशहूर हैं। अमित सियाल ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बातचीत में खुलासा किया कि Munna Bhaiya का किरदार सबसे पहले उन्हें ऑफर हुआ था। उन्होंने कहा, ‘मिर्जापुर में Munna Bhaiya का रोल सबसे पहले मुझे ऑफर हुआ था। लेकिन, यह साफ है कि मैं पंकज त्रिपाठी के बेटे जैसा नहीं लग सकता, इसलिए मैंने इस रोल को मना कर दिया। मुझे अपनी इस फैसले पर बहुत खुशी है कि मैंने वही किया जो मेरे लिए सही था। यह एक क्लासिक किरदार बन गया है। Divyendu ने इस किरदार को बहुत खूबसूरती से निभाया है।’

क्या Divyendu Sharma लौटेंगे?

आपको बता दें कि अब तक ‘मिर्जापुर’ के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं और ये सभी सीजन सुपर-डुपर हिट रहे हैं। पहले और दूसरे सीजन में धमाल मचाने वाले Munna Bhaiya का किरदार दूसरे सीजन के अंत में मर जाता है, जिसकी वजह से वह तीसरे सीजन में नजर नहीं आए। लेकिन, ऐसा दावा किया जा रहा है कि Divyendu Sharma चौथे सीजन में Munna Bhaiya के रूप में दोबारा एंट्री कर सकते हैं। अब यह कैसे होगा और होगा या नहीं, यह तो आने वाले सीजन में ही पता चलेगा।

अमित सियाल इस रोल में दिखे ‘मिर्जापुर’ में

आपको बता दें कि अमित सियाल ने भले ही ‘मिर्जापुर’ में ‘Munna Bhaiya‘ का किरदार नहीं निभाया, लेकिन वह इस सीरीज में एक अलग किरदार में नजर आए थे। उन्होंने सीरीज में एसपी ‘राम शरण मौर्य’ का किरदार निभाया, जिसे मिर्जापुर के केस की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। अमित सीरीज के पहले सीजन में नजर आए थे। काम के मोर्चे पर बात करें तो अमित सियाल ‘महारानी’, ‘तितली’, ‘जामताड़ा’, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

Back to top button