ताजा समाचारहरियाणा

IAS की सैलरी से भी ज्यादा है इस लड़के की कमाई, सिर्फ दूध बेचकर कमा रहा लाखों रुपये

दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत करने वाले इंसान को सफलता जरूर मिलती है। ये साबित कर दिखाया है। महाराष्ट्र के जालना जिले के मांडवा के एक युवा गणेश बारसे ने साबित कर दिया है।

 

दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत करने वाले इंसान को सफलता जरूर मिलती है। ये साबित कर दिखाया है। महाराष्ट्र के जालना जिले के मांडवा के एक युवा गणेश बारसे ने साबित कर दिया है। गणेश बारसे जाफराबादी भैंसों को पालकर हर महीने 1.5 लाख रुपये कमाता है। गणेश का मुनाफा एक IAS अफसर की सैलरी से भी ज्यादा है।

एक भैंस रोजाना 12 से 14 लीटर दूध देती है
जालना जिले के बदनापुर तालुका के मांडवा गांव में लोग दूध का बिजनेस करते हैं। बारसे परिवार पीढ़ियों से इस बिजनेस से जुड़े हैं। उनके पास 25 जाफराबादी भैंसे है, जिनमें से 12 से 15 भैंसे दूध देती है। एक भैंस रोजाना 12 से 14 लीटर दूध देती है।

Haryana News: ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी से भड़का मामला, प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी
Haryana News: ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी से भड़का मामला, प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी

रोजाना 150 से 160 लीटर दूध मिलता है। रोजाना 10 से 12 हजार रुपये की कमाई होती है। इसमें से 50 फीसदी खर्च में चला जाता है। फिर भी बारसे परिवार ने रोजाना 5 से 6 हजार रुपये का मुनाफा कमाता है। हर महीने डेढ़ लाख रुपये की कमाई पक्की है।

गणेश बारसे ने कहा, ‘हमारे घर के सभी सदस्य ये काम करते है। इसके अलावा हमने एक महिला और पुरुष को भी रोजगार दिया है। सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक भैंसों का काम चलता है। इसके बाद हम खेत का काम देखते हैं।

खेत में 4 से 5 एकड़ में चारा उगाते हैं। बाकि चारा बाजार से खरीदते हैं। इसी बिजनेस की बदौलत हमने 1 करोड़ रुपये खर्च कर घर बनाया है। आजकल कई युवा नौकरी के पीछे भागते हैं। 10 से 15 हजार रुपये की नौकरी करने से बेहतर है कि वे बिजनेस में उतरें और तरक्की करें।’

Haryana News: राष्ट्रीय सुरक्षा को टारगेट कर रहे जासूसों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की अगली बड़ी कार्रवाई
Haryana News: राष्ट्रीय सुरक्षा को टारगेट कर रहे जासूसों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की अगली बड़ी कार्रवाई

Back to top button