ताजा समाचारराष्‍ट्रीय

जल्द बनकर तैयार होगा ये बायपास, करीब 6 हजार करोड़ रुपए का आएगा खर्च

मध्यप्रदेश के इंदौर में बनने वाला नया बायपास लंबे समय से अटका पड़ा था। लेकिन अब इसके निर्माण का जिम्मा NHAI को सौंप दिया गया है। बायपास के पूर्वी हिस्से के निर्माण के लिए एजेंसी तय हो चुकी है।

मध्यप्रदेश के इंदौर में बनने वाला नया बायपास लंबे समय से अटका पड़ा था। लेकिन अब इसके निर्माण का जिम्मा NHAI को सौंप दिया गया है। बायपास के पूर्वी हिस्से के निर्माण के लिए एजेंसी तय हो चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में NHAI ने राज्य शासन से एमओयू साइन किए थे। इसमें नया बायपास भी शामिल था। MPRDC और NHAI के बीच यह महत्वपूर्ण सड़क अटकी थी।

इस बायपास पर करीब 6 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। आपको बता दें कि नए बायपास की जरूरत को देखते हुए एनएचएआइ ने करीब डेढ़ साल पहले नए बायपास की योजना बनाई थी।

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

अब रास्ता हुआ साफ
पूर्वी बायपास को MPRDC द्वारा बनाए जाने की कवायद होने के बाद कुछ नहीं हो सका था। पिछले दिनों इंदौर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि केंद्र पैसा लगाने को तैयार है तो राज्य खर्च न करें। एनएचएआइ को ही पूरा बायपास बनाने दें। इसके बाद ही मामले में फैसला हो सका।

खर्च होंगे 6 हजार करोड़
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, पूरे बायपास के निर्माण औरंन अधिग्रहण में करीब 6 हजार करोड़ खर्च होंगे। पश्चिम रिंग के लिए टेंडर जारी किए थे। अहमदाबाद की कंपनी को सड़क निर्माण का ठेका 996 और 884 करोड़ में दिया गया है। अब नए सिरे टेंडर किए जाएंगे।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button