मनोरंजन

ऐसे Sushmita Sen डर को दूर करती हैं, खुद ने अपना जीवन मंत्र साझा किया

Sushmita Sen: ‘Arya 3’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को प्रभावित करने वाली Sushmita Sen की इंस्टा स्टोरी लोगों का ध्यान खींच रही है। इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने डर से कैसे निपटें इसके बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

डर से कैसे निपटती हैं Sushmita?

पूर्व मिस यूनिवर्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कैमरे की ओर देखते हुए अपनी एक डी-ग्लैम तस्वीर साझा की। तस्वीर पर Sushmita ने लिखा- ‘साहस डर का न होना नहीं है, असल में यह डर को स्वीकार करने से शुरू होता है।’ एक्ट्रेस का ये लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़े रहने की Sushmita Sen की हिम्मत की अक्सर तारीफ होती है।

Anushka Sharma ने इंस्टा पर साझा किया दिल छूने वाला संदेश – भारतीय सेना को सलाम!
Anushka Sharma ने इंस्टा पर साझा किया दिल छूने वाला संदेश – भारतीय सेना को सलाम!

बड़ा चश्मा पहने फोटो शेयर की थी

इससे पहले Sushmita Sen ने बड़ा चश्मा पहने हुए एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में एक्ट्रेस का बड़ा चश्मा लोगों को खूब पसंद आया. इसके साथ ही Sushmita ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा जिसे फैन्स ने खूब पढ़ा।

तुम शादी कब?

हाल ही में 48 साल की Sushmita Sen की शादी को लेकर कई खबरें आ रही थीं। पिछले साल हार्ट अटैक और रोहमन से ब्रेकअप की खबरें आई थीं। लेकिन अब दोनों को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया. जिसके बाद कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने शादी को लेकर बयान दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था- ‘बहुत से लोग अपने एक्स के साथ दोस्त बने रहते हैं. लेकिन पता नहीं कहां रेखा खींचनी है. मैं अपने एक्स का भी दोस्त हूं. जहां तक शादी की बात है तो मैं जरूर करूंगी।’ सही समय कब होगा। लेकिन उसके लिए सही इंसान ढूंढना बहुत जरूरी है. बता दें, Sushmita Sen आखिरी बार ‘Arya 3’ में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज के सभी पार्ट लोगों को खूब पसंद आए.

Manisha Koirala: मौत के साए से वापसी, जब स्टेज 4 कैंसर भी नहीं तोड़ सका इस एक्ट्रेस की हिम्मत!
Manisha Koirala: मौत के साए से वापसी, जब स्टेज 4 कैंसर भी नहीं तोड़ सका इस एक्ट्रेस की हिम्मत!

Back to top button