राष्‍ट्रीय

TMC नेता के घर छापामारी ; ED की टीम पर हमला, टूटे गाड़ियों के शीशे ,फोड़े सिर

सत्य खबर,कोलकाता, अनामिका माझी।

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता व ब्लाक अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी हुई । शुक्रवार सुबह कोलकाता से सटे जिले उत्तर 24 परगना में राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। ईडी की टीम पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस हमले मे मीडिया कर्मियों को भी नहीं बक्शा गया। उनके फोन छीन लिए गए। जान से मारने की धमकी देकर उनके पासवर्ड भी पूछे गए।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

इस घटना में कई ईडी अधिकारी ज़ख़्मी हुए तो कईयों के सिर फोड दिेए गए । ऐसे में ईडी अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा। जख्मी अधिकारियों को स्थानीय कैनिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में स्थिति बेहद भयानक बनी हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी नेता के समर्थकों ने डर से जहां-तहां छिपे अधिकारियों को चुन चुन कर मारा है। तृणमूल नेता के समर्थकों ने जवानों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया। यहाँ दोनों टीएमसी नेता राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी बताए जा रहे हैं।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

ईडी पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार का बयान सामने आया है। उनका मानना है की सभी के खिलाफ शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोप हैं ईडी कार्रवाई करती रहेगी, यह बिल्कुल स्पष्ट है।

Back to top button