मनोरंजन

दया भाभी के बिना अधूरा है TMKOC! क्या नई एक्ट्रेस लेंगी दिशा वकानी की जगह?

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ TMKOC एक बार फिर दयाबेन की वापसी को लेकर सुर्खियों में है। शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है लेकिन दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी सबसे ज्यादा मशहूर रही। दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया था और उन्होंने नौ साल तक इस किरदार से सभी को खूब हंसाया।

दिशा वकानी की कमी अब तक नहीं हुई पूरी

दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से दर्शक लगातार उन्हें मिस कर रहे हैं। शो में उनकी जगह अब तक कोई और नहीं ले पाया है। कई बार उनकी वापसी की बातें सामने आईं लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते दिशा शो में दोबारा नहीं लौट सकीं। मेकर्स भी लगातार उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही।

 

View this post on Instagram

 

Preetika Rao ने हर्षद अरोड़ा पर लगाया गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Preetika Rao ने हर्षद अरोड़ा पर लगाया गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

A post shared by Asit Kumarr Modi (@officialasitkumarrmodi)

असित मोदी का बड़ा बयान – जल्द लौटेंगी दया भाभी

हाल ही में शो के निर्माता असित मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि दया भाभी की वापसी जल्द होगी। उन्होंने कहा, “शो की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। लोग कहते हैं कि दया भाभी के जाने के बाद शो पहले जैसा नहीं रहा और मैं भी इससे सहमत हूं। मैं दया भाभी को वापस जरूर लाऊंगा। हमारी पूरी टीम लगातार इस कमी को भरने की कोशिश कर रही है।”

क्या दिशा वकानी करेंगी वापसी?

असित मोदी ने यह भी बताया कि वो चाहते हैं दिशा वकानी ही शो में वापसी करें लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “हम तो यही प्रार्थना करते हैं कि दिशा वापस आएं। लेकिन उनके पारिवारिक कर्तव्य हैं। वो मेरे लिए छोटी बहन जैसी हैं और आज भी हमारा रिश्ता पारिवारिक ही है। अगर वो नहीं आ सकीं तो हमने कुछ कलाकारों को इस किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। उम्मीद है जल्द ही दर्शकों को नई दया भाभी से मुलाकात होगी।”

कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल शो में नई दयाबेन बन सकती हैं। लेकिन काजल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने 2022 में ऑडिशन जरूर दिया था लेकिन उसके बाद कोई कॉल नहीं आया।

L2: Empuraan: प्रिथ्वीराज और मोहनलाल की जोड़ी ने फिर किया कमाल – 'L2: Empuraan' ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
L2: Empuraan: प्रिथ्वीराज और मोहनलाल की जोड़ी ने फिर किया कमाल – ‘L2: Empuraan’ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

दयाबेन के किरदार की वापसी को लेकर फैंस एक बार फिर उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब देखना ये है कि दिशा वकानी लौटती हैं या कोई नया चेहरा इस पॉपुलर किरदार को निभाएगा।

Back to top button