Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद कार 30 फुट नीचे गिरी, महिला की मौत

Haryana Road Accident: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था गाड़ी 30 फुट दूर नीचे जाकर गिरी। इस हादसे में दंपति और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं महिला की मौत हो गई और पति और बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक, अनिल जैन अपनी पत्नी और बेटे के साथ राजस्थान गए हुए थे। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर वापस दिल्ली लौट रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई और हाईवे से नीचे जा गिरी।
लोगों का कहना है कि हादसा बेहद भयानक था कि गाड़ी एक्सप्रेस वे से करीब 30 फुट दूर नीचे जाकर गिरी। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।