ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Bus Accident: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक हादसा, बस में सवार 25 कर्मचारी घायल

Bus Accident: हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह सैदपुर गांव के पास एक बस और लोडिंग ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 25 कर्मचारी घायल हो गए। यह कर्मचारी मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने के लिए बस से लाए जा रहे थे।

Bus Accident: हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह सैदपुर गांव के पास एक बस और लोडिंग ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 25 कर्मचारी घायल हो गए। यह कर्मचारी मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने के लिए बस से लाए जा रहे थे।

हादसा आज सुबह करीब 5:15 बजे हुआ, जब बस नेBus Accident: हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह सैदपुर गांव के पास एक बस और लोडिंग ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 25 कर्मचारी घायल हो गए। यह कर्मचारी मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने के लिए बस से लाए जा रहे थे। ओवरटेक करने का प्रयास किया और जिस ट्रक को ओवरटेक किया जा रहा था, उसी से बस की भीषण टक्कर हो गई।

सभी कर्मचारी आईटीआई पास करने के बाद मारुति प्लांट में अप्रेंटिस के लिए चुने गए थे। बस सुबह 4:50 बजे जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से चली थी और हादसा सैदपुर के पास हुआ।

CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की! उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी
CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की! उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में शामिल हैं- अक्षय (20) हिसार, रुष्ट कुमार (20) करनाल, अमीर (22) करनाल, अशोक (25) बिहार, शिवम गुप्ता (26) प्रयागराज, विकास कुमार (21) यूपी, रजत सैनी (19) मुलाना, प्रिंस (21) अजमेर, महेश सैनी (21) शिखर, लाभ सिंह (24) कैथल और पिंटू (24) करनाल। इनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रेफर कर दिया गया।

घायलों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद बस में बैठे कई कर्मचारियों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बीच IPL को लेकर BCCI का बड़ा कदम! काली पट्टी के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें
IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बीच IPL को लेकर BCCI का बड़ा कदम! काली पट्टी के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने लोडिंग ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण बस ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाई और ट्रक से टकरा गई।

Back to top button