लाइफ स्टाइल

TRAI: 115 करोड़ मोबाइल यूजर्स पार – भारत बना दुनिया का टेलीकॉम पॉवरहाउस

TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जनवरी 2025 के मोबाइल यूज़र डेटा को जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट में साफ देखा गया है कि देश में मोबाइल यूज़र्स की संख्या में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है। भारत में मोबाइल यूज़र्स की कुल संख्या अब 115.6 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि इस बार 5G यूज़र्स को भी मोबाइल कैटेगरी में शामिल किया गया है जो पहले फिक्स्ड वायरलाइन में आते थे। इसी बदलाव की वजह से मोबाइल यूज़र्स में 0.55 प्रतिशत की तेज़ मासिक बढ़त दर्ज की गई है।

एयरटेल और जियो की जबरदस्त छलांग

जनवरी 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, एयरटेल ने इस बार सबसे ज़्यादा नए यूज़र्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। कंपनी ने पूरे 16.5 लाख नए यूज़र जोड़े हैं जो इसे इस महीने का विजेता बनाते हैं। वहीं जियो ने भी बाज़ी मारी और 6.8 लाख नए यूज़र अपने साथ जोड़े। दोनों ही कंपनियों ने मिलकर करोड़ों उपभोक्ताओं का भरोसा फिर से जीत लिया है। दूसरी तरफ सरकारी कंपनी बीएसएनएल और प्राइवेट कंपनी वोडाफोन आइडिया यानी Vi को तगड़ा झटका लगा है। Vi ने 13 लाख यूज़र्स खो दिए हैं जबकि बीएसएनएल से करीब डेढ़ लाख यूज़र अलग हो गए हैं।

Skoda Kylaq Waiting Period: पैडल शिफ्टर्स से लेकर वेंटिलेटेड सीट्स तक, Skoda Kylaq का हर वेरिएंट है एक सरप्राइज
Skoda Kylaq Waiting Period: पैडल शिफ्टर्स से लेकर वेंटिलेटेड सीट्स तक, Skoda Kylaq का हर वेरिएंट है एक सरप्राइज

https://twitter.com/TRAI/status/1914245771580301545

जियो बना बाज़ार का बादशाह

यूज़र्स बढ़ने के बाद अब रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 40.46 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जियो के कुल मोबाइल यूज़र्स अब 46.58 करोड़ हो चुके हैं। वहीं एयरटेल भी मजबूत स्थिति में है और उसका मार्केट शेयर अब 33.61 प्रतिशत हो गया है। एयरटेल के कुल यूज़र्स 38.69 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इन दोनों कंपनियों की बढ़त ने एक बार फिर दिखा दिया है कि देश के लोग अब तेज़ इंटरनेट और बेहतर सर्विस की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।

Defender Finance Plan: 1.55 लाख की EMI में मिल रही है करोड़ों की गाड़ी – आपकी तनख्वाह क्या कहती है?
Defender Finance Plan: 1.55 लाख की EMI में मिल रही है करोड़ों की गाड़ी – आपकी तनख्वाह क्या कहती है?

Vi और BSNL की हालत खस्ता

जहां एक ओर जियो और एयरटेल अपनी पकड़ मज़बूत कर रहे हैं वहीं Vi और BSNL लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। Vi का मार्केट शेयर गिरकर अब सिर्फ 17.89 प्रतिशत रह गया है और उसके पास अब केवल 20.59 करोड़ यूज़र्स बचे हैं। BSNL की हालत और भी खराब है। कंपनी का मार्केट शेयर सिर्फ 7.95 प्रतिशत पर सिमट गया है और यूज़र्स की संख्या घटकर 9.15 करोड़ रह गई है। इस तरह देखा जाए तो भारत के कुल मोबाइल यूज़र्स में से 91.96 प्रतिशत यूज़र अब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पास हैं। सरकारी कंपनियों की घटती साख को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में उनकी हालत और भी मुश्किल हो सकती है।

Back to top button