हरियाणा

गुरुग्राम में अलग-अलग क्षेत्रों में दो हत्या IMT मानेसर व सैक्टर 10 क्षेत्र में बनी, पुलिस जुटी हत्यारों की तलाश में।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र के खोह गांव में मंगलवार शाम किराए के मकान में रहने वाले चार दोस्तों ने पहले एक साथ बैठकर खुब शराब पी उसके बाद किसी बात पर हुए झगड़े में तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे के सर में डंडा मारकर घायल किया फिर उसका गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए। सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सभी आरोपी एक ही कंपनी में काम करते थे,
पुलिस ने मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी 35 वर्षीय पुष्पेंद्र के रूप में की गई है। वह आईएमटी मानेसर में चार साथियों के साथ मुंजाल शोवा कंपनी में काम करते थे और पास के ही गांव खोह में दीपा कॉलोनी में किराए के मकान में इकट्टे रहते थे।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

पुलिस के अनुसार बताया गया है कि मंगलवार शाम को सभी अपने साथियों के साथ कमरे में ही बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनकी तीनों साथियों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई। कहासुनी झगड़े में बदल गई और पुष्पेंद्र के साथियों ने उसके सिर में चोट मारकर और गला दबाकर हत्या कर दी।
वहीं उनका आपस में दो महीने पहले भी झगड़ा हुआ था। उस समय आपस में इनका समझौता हो गया था। आईएमटी थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र मान का कहना है कि मामला दर्ज कर स्वजन को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। आरोपीयों की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
वहीं एक अन्य मामले में ईंट-पत्थरों से युवक की हत्या करने का मामला सामने आया गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक की ईंट और पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई। उसके शव को सेक्टर-37 स्थित हुडा के प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह आठ बजे लहूलुहान हालत में शव बरामद कर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शव की पहचान हीरा नगर निवासी 22 वर्षीय यश के रूप में की गई। उसके सिर और मुंह पर पत्थर व ईंट से हमला किया गया था। स्वजन ने बताया कि यश मंगलवार शाम को दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद से घर नहीं लौटा। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। कि बुधवार सुबह पुलिस ने उन्हें इसकी सूचना दी। स्वजन की शिकायत पर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मृतक के मोबाइल फोन और लोकेशन की सहायता से संपर्क नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है।

Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?
Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?

Back to top button