क्राइम्‌हरियाणा

प्रसाद बेचने वाले हरियाणा के दो यूवको से दो पिस्टल व दर्जनों कारतूस बरामद

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को 2 लोडेड देसी पिस्तौल और बड़ी संख्या में कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में पार्टनरशिप में प्रसाद का काम करते हैं। उन्होंने पिस्तौल जठेड़ी गांव के एक युवक से खरीदे थे। वे पिस्तौल वापस करने आए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों के खिलाफ खरखौदा थाना में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

also read: Just how Data Influenced Solutions May also help Your Company Attain Its Desired goals Faster

​​​​​लघु शंका के लिए रुके थे

खरखौदा थाना के SI कृष्ण सिंह के अनुसार वह शनिवार को अपनी पुलिस टीम के साथ गांव मोहम्दाबाद में गश्त पर था। इसी दौरान गांव में जलघर के सामने एक सफेद कार नंबर HR 10AP 7496 खड़ी दिखाई दी। कार के पास ही दो नौजवान युवक खड़े थे। पुलिस ने शक के आधार पर उनकी पहचान जानी तो एक ने अपना नाम अभिषेक निवासी गांव लुहारा थाना छपरौली जिला बागपत यूपी और दूसरे ने नवीन निवासी माल्हामाजरा जिला सोनीपत बताया। दोनों लघुशंका के लिए यहां पर रुके थे।

6 राउंड वाली पिस्तौलें बरामद

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार अभिषेक की तलाशी ली गई तो उसके कमीज के नीचे स्टीलनुमा पिस्टल बरामद हुई। इसमें मैगजीन लगी थी, जिसमें 6 गोलियां लोड थी। दूसरे लड़के नवीन की तलाशी में भी एक काला रंग की देसी पिस्तौल बरामद हुई। इसमें लगी मैगजीन में भी 6 गोलियां लोड थी। दोनों युवक पिस्तौल को लेकर किसी प्रकार के कागजात या लाइसेंस पेश नहीं कर सके।

बड़ी संख्या में मिली गोलियां

SI कृष्ण सिंह के अनुसार युवकों से बरामद दोनों पिस्तौलों में 6-6 गोलियां लोड थी। इसके अलावा अभिषेक की दूसरी जेब से एक मैगजीन व 8 जिंदा कारतूस प्लास्टिक की सफेद थैली में लिपटे हुए मिले। दूसरे युवक नवीन के बताए अनुसार कार की डैश बोर्ड एक एक्ट्रा मैगजीन व 9 जिंदा कारतूस एक प्लास्टिक की थैली में लिपटे हुए मिले हैं।

मंदिर में प्रसाद वितरण का काम

अभिषेक व नवीन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों गुरुग्राम के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में पार्टनरशिप में प्रसाद का काम करते हैं। उन्होंने शौकिया तौर पर हवा बाजी के लिए ये हथियार खरीदे थे। आज इनको लौटाने के लिए आ रहे थे। यहां लघु शंका के लिए उन्होंने कार रोक थी। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

दोनों युवकों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने दो पिस्तौल और 29 जिंदा रौंद सोनीपत के गांव जठेड़ी के नीरज से खरीदे थे। उन्होंने कुछ दिन शौकिया तौर पर ये हथियार अपने पास रखे, लेकिन फिर उनको डर लगने लगा। आज वे कार में सवार होकर ये पिस्तौल और कारतूस नीरज को वापस करने आए थे।

थाना खरखौदा के IO एएसआई मुनीष के अनुसार पुलिस ने दोनों युवकों अभिषेक व नवीन के खिलाफ एसआई कृष्ण सिंह की रिपोर्ट पर आज 10 दिसंबर को केस दर्ज कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनकी कार को भी कब्जे में लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस हथियार बेचने वाले नीरज की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

Back to top button