हरियाणा

Udit Raj: हरियाणा बोर्ड के चौंकाने वाले आंकड़े, उदित राज ने सरकार की नीयत पर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता Udit Raj ने हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में इस बार 18 स्कूलों में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। अगर पढ़ाई करेंगे तो अंधभक्त कहां से लाएंगे? अगर पढ़ेंगे तो मुसलमानों से कौन लड़ेगा? अगर पढ़ेंगे तो गुंडे और अपराधी कहां से आएंगे?” उनका यह बयान शिक्षा व्यवस्था की खस्ताहाली और सामाजिक सोच पर गहरी चोट माना जा रहा है।

रिजल्ट में 85.66% विद्यार्थी पास लेकिन 18 स्कूलों में कोई नहीं सफल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 2025 की 12वीं परीक्षा के परिणाम में कुल 85.66 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। लेकिन इस उजाले में एक स्याह सच्चाई यह भी है कि प्रदेश के 18 स्कूलों से एक भी छात्र परीक्षा पास नहीं कर सका। इन 18 स्कूलों में कुल 59 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। इस चौंकाने वाले परिणाम के बाद बोर्ड ने 100 ऐसे स्कूलों की सूची बनाई है जहां प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। इस सूची में सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूल शामिल हैं।

Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल
Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल

https://twitter.com/Dr_Uditraj/status/1925406008513593351

इन जिलों के स्कूल हैं शामिल, बेटियों का स्कूल भी पूरी तरह फेल

बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 स्कूलों में से 6 नूंह जिले से हैं जबकि फरीदाबाद के 4, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, करनाल, पलवल, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर से एक-एक स्कूल शामिल हैं। यमुनानगर के हिन्दू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 लड़कियों ने परीक्षा दी थी लेकिन सभी फेल हो गईं। ऐसे नतीजों ने न केवल शिक्षा प्रणाली की पोल खोल दी है बल्कि छात्राओं की शिक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Haryana DGP का बड़ा कदम, अली खान के खिलाफ FIR की जांच को लेकर बनी विशेष टीम
Haryana DGP का बड़ा कदम, अली खान के खिलाफ FIR की जांच को लेकर बनी विशेष टीम

बोर्ड ने भेजी शिक्षा निदेशालय को सूची, चेयरमैन ने दी सफाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि इन शून्य परिणाम वाले स्कूलों में से कई में केवल 1 या 2 परीक्षार्थी ही थे। उन्होंने बताया कि एक स्कूल में 13 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए लेकिन कोई पास नहीं हुआ। उन्होंने माना कि यह बेहद चिंताजनक स्थिति है और ऐसे स्कूलों की समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। बोर्ड ने यह सूची शिक्षा निदेशालय को भेज दी है ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।

Back to top button