हरियाणा

कबीरपंथी के नेतृत्व में नीलोखेड़ी विधानसभा को मिली बड़ी सौगातें

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – भाजपा कार्यकाल को पांच साल पूरे होने को हैं, इसमें जनता भी यह देख रही है कि किसके कार्यकाल में उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। ऐसे में जनता की जुबान पर सबसे पहला नाम भारतीय जनता पार्टी के मजबूत और कर्मठ नेता तथा नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास कबीरपंथी का है। इनके कार्यकाल में जहां जनता को महाविद्यालय और बस स्टैंड जैसी सौगातें मिली, वहीं छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूर भी नही जाना पड़ा। क्योंकि विधायक भगवानदास के नेतृत्व में नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र को चार महाविद्यालय और एक विश्वविद्यालय की सौगात मिली।

READ THIS:- कोर्डिनेशन कमेटी से कांग्रेस पार्टी होगी मजबूत – राजेंद्र बल्ला

हल्के को बड़ी-बड़ी सौगातें मिलने के बाद समाजसेवी लोगों के साथ-साथ संस्थाओ के प्रतिनिधियों और हल्के की जनता में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि अब नीलोखेड़ी क्षेत्र शिक्षा का हब बन गया है ओर अब उनके बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए धक्के खाने पर मजबूर नही होना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि विधायक कबीरपंथी ने हल्के का चहुंमखी विकास करवाया है। विधायक भगवानदास कबीरपंथी के प्रयास रंग लाए हैं। क्योंकि विधायक कबीरपंथी की कड़ी कोशिशों के बावजूद नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र को बागवानी यूनिवसिर्टी के साथ-साथ चार कॉलेजों की सौगात मिली हैं।

यह मिली सौगातें
भाजपा के कार्यकाल व विधायक कबीरपंथी के नेतृत्व में हल्का नीलोखेड़ी को अंजनथली गुरुकुल को कॉलेज के दर्जे की सौगात मिली। इसके साथ-साथ नीलोखेड़ी गुरु ब्रहमानंद पॉलटैक्निक को इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा दिलाया गया। दोनों को कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद एक तरफ जहां विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर-दराज नही जाना पड़ेगा। वहीं इससे रोजगार के अवसर पर पैदा होंगे। इसके अलावा तरावड़ी के जी.टी. रोड के पास स्थित राजकीय महाविद्यायल का निर्माण कार्य भी जोरों पर हैं। वहीं सी.एम. मनोहर लाल द्वारा अभी हाल ही में हल्के के निसिंग ऐरिया में भी कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई।

इसके साथ सबसे बड़ी सौगात बागवानी विश्वविद्यालय की मिली। जो तरावड़ी से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है। कहा जा सकता है कि इससे पहली सरकारों के कार्यकाल में नीलोखेड़ी हल्के को कोई बड़ी सौगात नही मिली थी। विद्यार्थियों एवं छात्राओं को शिक्षा हासिल करने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था। लेकिन अब सबसे बड़ी खुशी नीलोखड़ी हल्के के विद्यार्थियों के लिए है। वहीं तरावड़ी में नए आधुनिक बस स्टैंड और कई सालों से जर्जर हालत में पड़े थाने की जगह नया आधुनिक थाना बनाया गया।

मुख्यमंत्री का जताया आभार
इस बारे में जब हल्के के विधायक भगवानदास कबीरपंथी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के राज में अब हर वर्ग में खुशी का माहौल है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में नीलोखेड़ी हल्के का समान रूप से विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि उनके प्रयासों से ही नीलोखेड़ी हल्के को चार कॉलेजों और बागवानी यूनिवसिर्टी की सौगात मिली है। कबीरपंथी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इतनी बड़ी सौगातें मिलने के बाद हल्कावासियों में खुशी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा का आभार भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button