हरियाणा

हरियाणा में नए कानून के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराध से अर्जित संपति करी अटैच, चोरी कर ख़रीदा था फोन

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

देश में 1 जुलाई 2024 से लागू नए तीन कानून के तहत गुड़गांव पुलिस ने हरियाणा में सबसे पहले एक चोरी के मामले में संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 1 अगस्त को एक व्यक्ति ने थाना भोंडसी, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत देकर बताया था कि स्थानीय चंद्रशेखर फार्म भोंडसी (गुरुग्राम) से किसी अज्ञात द्वारा एक पीतल की मूर्ति चोरी होने की दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना भोंडसी पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए इस मामले में 03 आरोपियों को काबू किया था। जिसकी पहचान पंकज निवासी अकलीमपुर जिला गुरुग्राम, सुरेंद्र निवासी टिकली जिला गुरुग्राम व इमरान निवासी पिपरिया जिला बरेली उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई थी।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पंकज व सुरेंद्र ने मूर्ति चोरी कर आरोपी इमरान को 15 हजार 500 रुपए में बेच दी थी।
वहीं मूर्ति बेचकर आए रुपयों से आरोपी पंकज ने 01 मोबाईल फोन खरीदा था। पुलिस टीम द्वारा चोरी किए हुए सामान को बेचकर कमाए रुपयों से खरीदे गए मोबाईल फोन को पुलिस द्वारा अटैच किया गया है। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button