हरियाणा

अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर मोटरसाइकिल चालक फौजी सतपाल गंभीर रूप से घायल

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – ढाणी लक्ष्मण निवासी फौजी सतपाल अपनी पत्नी को लेकर सुबह सुबह करीब 8 बजे भुगला गांव में लीकाड़े का झाड़ा लगवाने के लिए जा रहा था। फौजी सतपाल मोटरसाइकिल चला रहा था और वह अपने गांव से महज एक किलोमीटर ही चला था की सामने से आ रही अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

टक्कर इतनी तेज थी मोटरसाइकिल चालक फौजी और सतपाल की पत्नी दूर जाकर गिरे फौजी की पत्नी को मामूली चोटे आई लेकिन फौजी सतपाल रोड पर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल घायल हो गया। फौजी सतपाल को ग्रामीणों ने ढिगावा के एक हॉस्पिटल पहुंचाया । करीब दो घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची उसके बाद भिवानी ले जाएगा, फौजी की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने रोहतक रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची लोहारू पुलिस मामले की जांच कर रही है। सतपाल फौजी के बयान दर्ज करने के लिए लोहारू पुलिस हॉस्पिटल गई हुई है ।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button