सत्यखबर, यूपी
देश में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके लापरवाही में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है. यहां से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया है. नेपाल का रहने वाला यह शख्स तीन दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सोमवार रात वह फरार हो गया है.
जानकारी मुताबिक, तबलीगी जमात से तालुक रखने वाले इस शख्स का इलाज खेकड़ा पीएचसी में चल रहा था. देर रात डॉक्टर के स्टाफ को चकमा देकर यह शख्स फरार हो गया. इस शख्स का तीन दिन पहले टेस्ट रिपोर्ट आया था, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद इसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अब शख्स की तलाश की जा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=pOyOpe9nWYc
Scrap aluminium compactor Scrap aluminium customer relationships Scrap metal reclamation and recovery services
Scrap metal handling equipment Ferrous metal recycling and recovery Iron recycling and recovery facility
Ferrous material alloy, Iron scraps reprocessing and recovery, Metal sorting