राष्‍ट्रीय

UP: BSP Azam Khan के परिवार से मुस्लिम उम्मीदवार की उम्मीदवारी करके SP का खेल खराब

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने रामपुर लोकसभा सीट से जीत का स्वाद अब तक चखा नहीं हो सकी है, लेकिन इस बार BSP बड़ा खेल खेलने की तैयारी कर रही है। BSP को रामपुर लोकसभा सीट से एक मुस्लिम उम्मीदवार उतारने का मन है। हालांकि, BSP के नेता अभी भी इस बारे में कुछ कहने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं।

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने 1952 में रामपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बना। उन्होंने देश के पहले शिक्षा मंत्री भी बने। अब तक रामपुर लोकसभा सीट पर 18 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें Congress ने सबसे अधिक 10 बार जीत हासिल की है।

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

इस सीट से सबसे अधिक बार जीतने का रिकॉर्ड नवाब जुल्फिकार अली खान अलियास मिकी मियां के नाम हैं। मिकी मियां ने रामपुर सीट से पांच बार सांसद बना। उनकी पत्नी बेगम नुरबानो ने भी दो बार सांसद बना।

BJP ने रामपुर लोकसभा सीट से चार बार जीत हासिल की है। इसके अलावा, एसपी ने तीन बार जीत हासिल की है। वैसे ही, एक बार सीट जनता पार्टी के खाते में गई है। BSP ने अब तक रामपुर के लोकसभा चुनावों के इतिहास में खाता नहीं खोला है। इस प्रकार, 2024 लोकसभा चुनावों में समीक्षाें बदलने की दिशा जा रही हैं।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button