राष्‍ट्रीय

UP Weather News: लखनऊ में दिन बना रात! काले बादल और बारिश ने मचाया हड़कंप किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

UP Weather News: लखनऊ में गुरुवार सुबह से ही तेज हवाओं और काले बादलों के साथ बारिश शुरू हो गई। दिन में ही अंधेरा छा गया और लोगों को रोशनी जलाकर चलना पड़ा। तापमान गिर गया और मौसम सुहाना हो गया जिससे गर्मी से राहत मिली।

किसानों की बढ़ी टेंशन

बारिश और तेज हवाओं से किसानों की टेंशन बढ़ गई है। जिनकी गेहूं की फसल अभी कटी नहीं है उनके नुकसान की आशंका है। तेज हवा से फसल गिर गई है जिससे पैदावार और आमदनी दोनों पर असर पड़ेगा।

बारिश ने बढ़ाई शहरों की परेशानी

बारिश के बाद हाई कोर्ट के गेट नंबर 4 और 5 के सामने पानी भर गया जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। अयोध्या रोड का चिनहट चौराहा भी पानी में डूब गया जिससे आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल
CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल

UP Weather News: लखनऊ में दिन बना रात! काले बादल और बारिश ने मचाया हड़कंप किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

मौसम ने ली दो जानें

सीतापुर में बिजली गिरने से 23 साल के किसान की मौत हो गई जो गन्ना छीलने खेत गया था। वहीं अमेठी में एक महिला पर दीवार गिर गई जो गेहूं काटकर लौट रही थी। दोनों घटनाओं ने गांव वालों को झकझोर दिया।

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्यों के निर्देश

गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच में भी बारिश और ओलों से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में बिजली ठप हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और सर्वे कर नुकसान का आकलन किया जाए।

Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी
Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी

Back to top button