ताजा समाचार

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 के बाद वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, BPL में होगी उनकी तूफानी पारी

Vaibhav Suryavanshi: अगर आप सोच रहे हैं कि आईपीएल 2025 के बाद वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की तूफानी पारी थोड़ी थमेगी तो आप गलत हैं। अब वह अपने राज्य में शुरू होने वाली लीग में नजर आएंगे। बिहार क्रिकेट संघ आईपीएल की तर्ज पर BPL शुरू करने जा रहा है जिसमें वैभव के खेलने की पूरी संभावना है। वह इस लीग का ब्रांड एंबेसडर भी बन सकते हैं।

ऐतिहासिक तारीख पर होगा BPL का फाइनल

BPL की शुरुआत 1 जून से होगी और इसका फाइनल 25 जून को खेला जाएगा। इसी दिन 41 साल पहले यानी 1983 में टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। इसी ऐतिहासिक दिन BPL का फाइनल रखकर आयोजक इसे खास बनाने की तैयारी में हैं।

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 के बाद वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, BPL में होगी उनकी तूफानी पारी

Punjab News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल
Haryana News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल

हर टीम की कीमत होगी कम से कम 5 करोड़

BPL में कुल 6 शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें पटना गया दरभंगा आरा मुजफ्फरपुर और भागलपुर शामिल हो सकते हैं। हर टीम को सालाना कम से कम 5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे और 50 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी जो बिना ब्याज के बाद में लौटा दी जाएगी।

खिलाड़ियों की होगी नीलामी और बड़ी तैयारी

इससे पहले बिहार क्रिकेट संघ ने 2021 में BCL का आयोजन किया था जिसे 29 देशों में 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था। अब इसे BPL नाम देकर और बड़ा मंच बनाया जा रहा है। इस बार बिहार के रणजी खिलाड़ियों के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों की भी नीलामी होगी।

वैभव का जुड़ना बढ़ाएगा लीग की शोहरत

अगर वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा सनसनी इस लीग का चेहरा बनते हैं तो इसकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ जाएगी। बिहार के युवाओं को बड़ा मंच मिलेगा और क्रिकेट का स्तर ऊंचा होगा। BPL के सभी मैच जीओसिनेमा पर प्रसारित किए जाएंगे जिससे इसकी पहुंच हर घर तक होगी।

Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी
Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी

Back to top button