सुलतानपुर में Varun का धमाकेदार प्रचार: ‘मां मनेका’ को ‘माता जी’ कहते हैं लोग
भारतीय जनता पार्टी के नेता Varun Gandhi ने आज सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और अपनी मां मेनका गांधी के लिए वोट मांगे। Varun ने कहा, ”पूरे देश में चुनाव हो रहे हैं लेकिन एक ऐसा क्षेत्र है जहां न तो कोई उन्हें सांसद जी कहता है, न ही मंत्री जी, लोग उन्हें माता जी कहते हैं।” Varun ने सुल्तानपुर की जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, ”मां आपको कभी नहीं छोड़ती और आज मैं न केवल अपनी मां के लिए बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं.”
Varun के मुताबिक, दस साल पहले जब वह यहां चुनाव लड़ने आए थे तो कहा गया था कि सुलतानपुर का भी वैसा ही वैभव होना चाहिए जैसा कि रायबरेली और अमेठी का है और आज सुलतानपुर का वही रुतबा है। Varun ने कहा, ”आज सुल्तानपुर की पहचान मेनका गांधी से है. जब मैं पहली बार सुल्तानपुर आया तो मुझे अपने पिता की खुशबू मिली और आज मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि अब मुझे यहां अपनी मां की खुशबू मिलती है।’
“मेनका गांधी हैं सुल्तानपुर की पहचान”
Varun ने कहा कि “जब यहां के लोग कहीं बाहर जाकर सुल्तानपुर से अपनी पहचान बताते हैं तो लोग कहते हैं मेनका गांधी का सुल्तानपुर? सुलतानपुर को ऐसे सांसद की जरूरत है जो जनता को अपना परिवार समझे। जैसे पीलीभीत में हर किसी के पास Varun Gandhi का नंबर है, वैसे ही मेरी मां रात में भी फोन उठाती हैं और सबकी मदद करती हैं।” इसके बाद Varun ने मेनका गांधी के समर्थन में बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की.
Varun के भाषण में क्या नहीं था?
दिलचस्प बात ये रही कि Varun Gandhi ने एक बार भी पीएम मोदी या भारतीय जनता पार्टी का नाम नहीं लिया. उन्होंने सिर्फ अपने पिता और खासकर अपनी मां मेनका गांधी और उनके व्यक्तित्व का जिक्र किया. इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने Varun Gandhi का टिकट काट दिया था. बीजेपी ने उनकी जगह कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है.