हरियाणा

गांव डिडवाड़ा में तेंदुआ दिखने का वीड़ियो वायरल, गांव में मचा हडकंप

सफीदों, (महाबीर मित्तल):

उपमंडल के गांव डिडवाड़ा के समीप देर सायं सड़क पार करते हुए एक तेंदुए की वीड़ियों क्षेत्र में लगातार वायरल हो रही है। इस वीडियो वायरल होने के बाद गांव डिडवाड़ा ही नहीं बल्कि संपूर्ण क्षेत्र में हडकंप मच गया है। मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन्य प्राणी विभाग व सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह व सदर थाना प्रभारी आम्त्मा राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बात की और तेंदुए के पदख्चिन्ह तलाशने की कोशिश की लेकिन टीम को रात में कोई पदचिन्ह दिखाई नहीं पड़े। काफी तलाश के बाद टीम वापिस लौट आई। टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने तथा कोई सूचना मिलने या तेंदुए के दिखाई देने पर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए। शनिवार सुबह फिर से टीम गांव में पहुंची और सर्च अभियान चलाया। इस सर्च अभियान में ना तो कहीं तेंदुआ दिखाई दिया और ना ही उसके कोई पदचिन्ह मिले। टीम इस जुगत में थी कि तेंदुए के चलने के निशान मिले और किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। ऐसा भी अंदेशा भी जताया जा रहा है कि अगर तेंदुआ है तो शायद वह सफीदों की सीमा से निकलकर करनाल व पानीपत जिले की सीमा में प्रवेश ना कर गया हो।

ग्रामीण का दावा उसने देखा तेंदुआ

गांव डिडवाड़ा के एक ग्रामीण सुरेंद्र गुज्जर का दावा है कि उसने स्वयं अपनी आंखो से देखा है। उसने बताया कि वह हर रोज की तरह से करीब सायं 5 बजे अपने खेत में गया था। उसने देखा कि उसके खेत से कुछ दूर खड़े एक अमरूद के पेड़ से कोई जीव कूदा। वह घबराकर एक ट्यूबवैल के कोठे पर चढ़ गया और वहां से तेंदुए का पिछला हिस्सा देखा। उसने फोन पर इसकी सूचना गांव के लोगों को दी और मौके पर कुछ लोग पहुंचे। कुछ ही देर के बाद उसने व लोगों ने तेंदुए का अगला हिस्सा देखा। उसके बाद तेंदुआ गांव गोली की तरफ भाग गया। सुरेंद्र का कहना है कि तेंदुआ पूरा लाल नहीं बल्कि बीच के रंग का है और पूंछ लंबी है।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

बाक्स:

क्या कहते हैं गांव के सरपंच

इस मामले में गांव के सरपंच राजन का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा तेंदुए को देखा गया है। उसके बाद वन्य प्राणी विभाग व पुलिस को सूचना दी गई थी। वन्य प्राणी विभाग व पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने खेतों में सर्च अभियान चलाया था लेकिन उसकी कोई खोज-खबर नहीं मिली। उन्होंने चौकीदार के माध्यम से पूरे गांव में कई बार मुनादी करवा दी है कि लोग सचेत रहे और खेतों में अकेल नहीं समूह के रूप में लाठभ्ी-डंडों के साथ जाएं।

क्या कहते हैं वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह

Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम
Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह का कहना है कि सायं को सूचना मिलते ही उनकी टीम गांव डिडवाड़ा पहुंची थी और सर्च अभियान चलाया गया था लेकिन कोई निशान नहीं मिले थे। टीम ने दोबारा शनिवार को भी पहुंचकर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने गांव वालों को सचेत रहने के लिए कहा है। ग्रामीणों को चाहिए कि वे एहतियात के तौर पर अकेले खेत में ना जाए और अपने साथ लाठी-डंडा व चार्च रखें। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों पानीपत व करनाल की टीमों को भी अलर्ट किया गया है। इस मामले में उनकी टीम हर समय अलर्ट पर है। मनवीर सिंह ने कहा कि उनके सामने कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है कि तेेंदुआ देखा गया हो। जो वीडियो वायरल हो रही है, वह तीन महीने पुरानी बताई जा रही है।

Back to top button