ताजा समाचारवायरल

Video: ये है दुनिया का सबसे छोटा घर, बेडरूम से लेकर बाथरूम तक सबकुछ

आपने दुनिया के बड़े से घर के बारे में सुना होगा, महल भी देखे होंगे। लेकिन क्या आपने दुनिया के सबसे छोटे घर के बारे में पता है। क्या आपने दुनिया के सबसे छोटे घर को देखा है।

आपने दुनिया के बड़े से घर के बारे में सुना होगा, महल भी देखे होंगे। लेकिन क्या आपने दुनिया के सबसे छोटे घर के बारे में पता है। क्या आपने दुनिया के सबसे छोटे घर को देखा है। यह किसी मॉडल नहीं बल्कि असलीयत में ही घर है जिसमें बेडरूम, किचन, टॉयलेट सबकुछ है। यह दावा खुद यूट्यूबर लेवी कैली ने किया है जिसके इस घर का वीडियो वायरल हो चुका है।

कितना छोटा है ये?
देखने पर आपको खुद की आखों पर भी यकीन नहीं होगा। यह घर सिर्फ 19.46 वर्ग फुट यानी 1.8 वर्ग मीटर का है। इतना ही नहीं यह दुनिया का सबसे छोटा घर होने के बावजूद इस घर आधुनिक फ्लैट की सारी सुविधाएं है। अमेरिका के लेवी केली का यह घर दूर से महज एक टेलीफोन बूथ जैसा लगता है, जो पहियों पर है।

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

कैसे मिली प्रेरणा
लेवी को इस घर को बनाने की प्रेरणा ऐसे घर से मिली थी जिसके बारे में दावा किया गया था कि वह दुनिया का सबसे छोटा घर है। लेकिन उसे देखते ही लेवी को लगा कि वह उससे भी छोटा घर बना सकते है और उन्होंने ऐसा एक ही महीने में कर भी दिखाया। एक ट्रेलर पर रखा ये घर केवल एक ही एक्सल के पहियों पर है। इसमें बैठने की जगह,एक बेड, किचन, और टॉयलेट तक है।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

Back to top button